थाना जनकपुरी,थाना सदर बाजार,थाना चिलकाना एवम थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियों की बडी कार्रवाई

थाना फतेहपुर,थाना जनकपुरी,थाना सदर बाजार,थाना चिलकाना एवम थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

*🔷थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने रिक्शा चालक से हुई लूट का किया सफल अनावरण,लूट के रूपयों के साथ एक गिरफतार,अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला*

*🔷थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान आम के हरे पेड़ो के कटे हुए 62 पीस से भरी पकड़ी ट्रेक्टर ट्राली,दो गिरफतार*

*🔷थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम ने जेल में बंद अभियुक्त को कस्टडी रिमांड पर लेकर घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा व कारतूस किया बरामद,,एक वांछित भी हुआ गिरफ्तार*

*🔷थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम की भी एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले शातिर वारंटी पर जबरदस्त कार्रवाई,गिरफ्तार*

*🔷थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*

*🔷एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
अपराध नियंत्रण हेतु इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सांगवान ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 27 जून को एक रिक्शा चालक से मोबाइल फोन एवम एक हजार रूपए की लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर लूटेरे अनुज उर्फ घोसी पुत्र सुभाष निवासी ग्राम मुसैल को रामकली मैमोरियल पब्लिक स्कूल के सामने से लूट के 520 रूपए नकद के साथ किया गिरफतार,पकड़े गए इस लूटेरे का अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला है।इसके अलावा *थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह एवम अशोक शर्मा ने आज तडके मय दल बल के साथ चेकिंग के दौरान आम के हरे पेड़ो के कटे हुए 62 पीस से भरी ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ा।आपको बता दें,कि थाना जनकपुरी पुलिस के दो सब इंस्पेक्टर विजय सिंह व अशोक शर्मा अपनी पुलिस टीम के साथ आज सुबह लगभग 4 बजे चेकिंग पर थे,कि अचानक सामने आम के हरे पेड़ो के कटे हुए पीस से भरी ट्रेक्टर ट्राली पुलिस टीम को जैसे ही आती हुई दिखाई दी,जिसे पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया,तो ट्रेक्टर ट्राली चालक ने अपने ट्रेक्टर को और तेज दौड़ा दिया,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इस ट्रेक्टर ट्राली का काफी दूर तक पीछा करते हुए इसे देहरादून रोड सपना सिनेमा के पास स्थित मस्जिद के पास पकड़ लिया।जब इस ट्रेक्टर ट्राली की तलाशी ली गई,तो इसमें आम के हरे पेड़ो को काटकर ट्रेक्टर ट्राली मे भरा हुआ था,जिसमें टोटल आम के पेड़ के कटे हुए 62 पीस निकले।जिस मामले में दो अभियुक्तों नौशाद पुत्र इकबाल निवासी ग्राम गंदेवडा थाना फतेहपुर एवम मुनशाद पुत्र शमशाद निवासी ग्राम बेहडा खुर्द थाना फतेहपुर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।जबकि *थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक देवेन्द्र अधाना ने अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले जेल में बंद कुख्यात बदमाश उदय पुत्र संजीव निवासी ग्राम ढकदेई थाना नकुड को आज कस्टडी रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर कांशीराम कालोनी आम के बाग के पास स्थित झाड़ियों से पन्नी में बंद देशी तमंचा व कारतूस भी बरामद कर लिया है।आपको बता दें,कि घटनाओं को अंजाम देते ही बदमाश उदय फरार हो था तथा पुलिस द्वारा बार बार दी जा रही दबिशो के डर से बदमाश उदय ने माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर लिया था।आपको बता दें,इस बदमाश द्वारा दो अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया था,उसी के बाद हरकत में आये थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह ने उदय की गिरफ्तारी हेतु टीमों को लगाया था।इसके अलावा *इंस्पेक्टर सुबे सिंह* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक देवेन्द्र अधाना ने ही एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जानलेवा हमले में फरार चल रहे अभियुक्त वीशू उर्फ विराट पुत्र विनोद ठाकुर निवासी खलासी लाईन को मेट्रो वाली गली खलासी लाईन से किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक करन नागर ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से एक शातिर वारंटी जावेद पुत्र गुलशेर निवासी ग्राम पटना उर्फ नयाबास को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।जिसका अपराधिक इतिहास भी काफी बड़ा है।जबकि *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम इस्लामनगर चौकी प्रभारी आनन्द पोसवाल ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से छापामारी करते हुए एक शातिर वारंटी जवर सिंह पुत्र रतिराम निवासी ग्राम काजीपुरा को किया गिरफतार।

*✍️ रिपोर्ट -रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment