जहां ज्यादा केस निकल रहे, हर तीसरे दिन सर्वे कराया जायें- कलेक्टर श्री राठी पॉजिटिव व्यक्ति या उसके परिजन कोई घर से बाहर निकल रहा है तो उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जायें तेन्दूखेड़ा और जबेरा के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिये गये अहम दिशा निर्देश…
दमोह. कलेक्टर श्री तरूण राठी ने अधिकारियों से कहा है पूरे मनोयोग और बचाव के साथ काम करना है। आप सब थोड़ी मेहनत और करें। उन्होंने कहा केस आते ही कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जायें। कंटेनमेंट बनायें, सर्वे कराया जायें और 14 दिन तक फॉलोअप लिया जायें, सेनीटाईज भी त्वरित कराया जायें। श्री राठी ने कहा हर तीसरे दिन सर्वे हो जहां ज्यादा केस निकले हैं। कलेक्टर आज प्रात: 11 बजे से जबेरा में तेन्दूखेड़ा अनुभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा पहले दिन पूरे गांव का सर्वे होगा। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य अंजाम दें। उन्होंने अधिकारियों से कहा वे प्रत्येक केस वाले गांवों की वन-टू-वन समीक्षा करेंगे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद रहे।कलेक्टर श्री राठी ने जबेरा-नोहटा में 10-10 टीम लगाकर सर्वे कराने के निर्देश दिये। कहा मॉनीटरिंग अच्छी हो, हर व्यक्ति की जांच हो, लॉकडाऊन का पूरी तरह से पालन हो। उन्होंने कहा सीबीएमओ, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, खंड शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ और बीआरसी सब सक्रियता से कार्य अंजाम दें। श्री राठी ने अधिकारियों से कहा सर्वे के दोरान लोगों को दवा भी दें, लोगों का जीवन सुरक्षित करना है।
सर्दी-खांसी छिपाना नहीं, ईलाज कराना है
कलेक्टर श्री राठी ने कहा लोगों से कहें सर्दी-खांसी छिपाना नहीं है, ईलाज करवाओं सर्वे टीम को हिदायत दें, वे लोगों को बताये और जांच कराने बताने के लिए कहे। उन्होंने कहा यह जरूर बतायें इलाज से बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है, फैलाव भी नहीं होगा।
कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था सुदृण रहे
कलेक्टर ने बैठक के दौरान कोविड केयर सेंटर जबेरा और तेंदूखेड़ा की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। दोनों जगह पर्याप्त स्टाफ होना बताया गया। श्री राठी ने इन केन्द्रों में योग प्रारंभ कराने तथा टीव्ही रखवायें ताकि मरीजों का मनोरंजन भी हो। भोजन-पानी, दूध फल-चाय की सुदृण व्यवस्था के निर्देश दिये गये। शव वाहन और, बाडी बैग और अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर दिशा निर्देश दिये गये। दोनों जगह वाहन व्यवस्था होने की जानकारी दी गई।
कलेक्टर श्री तरूण राठी ने कहा गांव में जिस तरह कोरोना के केस निकल रहे हैं, उन्हें कैसे कम किया जायें, जिससे सभी गांव को ग्रीन जोन में आए। उन्होंने कहा राज्य शासन के निर्देशों के क्रम में आज जबेरा और तेंदूखेड़ा में व्यवस्था की तैयारी की बैठक ली गई ।
उन्होंने कहा जिले के गांव को तीन जोन में बांटा जा रहा है, जिनमें कोई केस नहीं है उनको ग्रीन जोन, जहां 3 से कम केस है उनको यलो जोन और तीन से ज्यादा केसेस वाले गांव को रेड जोन में रखा जा रहा है। हमारा प्रयास है कि रेड जोन वाले गांव को यलो जोन में और यलो जोन को ग्रीन जोन में कन्वर्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव व्यक्ति या उसके परिजन कोई घर से बाहर निकल रहा है तो उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जायें। ऐसे मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भी शिफ्ट किया जाएगा, यदि परिजन की बाहर घूमते हुए पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी यही कार्यवाही की जाएगी।
श्री राठी ने कंटेनमेंट एरिया के सबंध में कहा एक ही गांव में एक ही केस है तो उसके आसपास चार पांच घरों को मिलाकर कंटेनमेंट एरिया बनाया जाएगा, वहां पर प्रतिदिन सर्वे किया जाएगा और जो आई एल आई के केसेस मिल रहे हैं, उनकी लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। शहरों या बड़े गांव में जहां पर चार पांच से ज्यादा एक साथ केस है तो किसी मोहल्ला या बस्ती को कंटेनमेंट घोषित किया जाएगा।
बैठक में एसडीएम तेंदूखेड़ा अजली द्धिवेदी और जबेरा तथा तेन्दूखेड़ा क्षेत्र के तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, बीईओ, बीआरसी, सीडीपीओ और सीबीएमओ डॉ. राय और डॉ. अहिरवार मौजूद रहे.
ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर// सुनील पटेल जिला दमोह मध्य प्रदेश
