कलेक्टर तरूण राठी आकस्मिक रूप से पहुंचे जबेरा मंडी चल रही खरीदी का लिया जायजा,किसानों से की चर्चा कहा समस्या हो तो बतायें,निर्देश पुराना या घुना गेहूं खरीदी हो तो करायें एफआईआर
दमोह. कलेक्टर श्री तरूण राठी आज अपने जबेरा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मंडी पहुंचे.चल रही गेहूं खरीदी व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने किसानों से भी चर्चा की, कहा कोई समस्या हो तो बतायें। किसी भी किसान ने कोई समस्या नहीं बताई। श्री राठी ने किसानों से कोविड-19 के तहत परस्पर दूरी, मास्क का इस्तेमाल करने और बार-बार हाथ धोने के संबंध में चर्चा कर समझाईश भी दी। भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव साथ में मौजूद रहे।
कलेक्टर तरूण राठी मंडी में स्थापित दोनों केंद्रों पर पहुंचे। एक केन्द्र पर 316 किसानों से 25 हजार क्विंटल की खरीदी हुई है, यहां पर 739 किसान पंजीकृत है। बताया गया 27 अप्रैल तक खरीदी के 221 किसानों का भुगतान भी हो गया है। इसी प्रकार दूसरे केन्द्र में 780 किसान पंजीकृत इसमें से 232 से खरीदी की जानकारी दी गई। परिवहन की गति बढ़ानें तथा खरीदी तौल-कांटे और खरीदी मात्रा बढ़ाने के निर्देश दिये गये। श्री राठी ने खरीदे गये अनाज से एक बोरी निकालवा कर तौल भी करवाई तथा निर्धारित मात्रा में ही खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री राठी ने अधिकारियों से कहा यह सुनिश्चित करें कहीं घुना या पुराना गेहूं खरीदा गया हो या खरीदा जा रहा हो, एफआईआर कराई जायें।
भ्रमण के दौरान एसडीएम अंजलि द्धिवेदी, तहसीलदार अरविंद यादव, सीईओ जनपद अवधेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर//सुनील पटेल जिला दमोह मध्य प्रदेश
