सफल हो रहा है : ‘करें योग , रहें निरोग’ अभियान

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

डा. राधेश्याम मौर्य की पहल ला रही है रंग

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज ब्लॉक की हिंदुवारी ग्राम पंचायत के सिवान से होकर बहने वाली माइनर की पक्की सड़क इस समय’ करे योग, रहे निरोग ‘स्लोगन को चरितार्थ होते सच की साक्षी बनी हुई है । पसही कला गांव के रामलाल पनिका प्रातः 4 बजे घर से चल देते हैं । पद यात्रा और योग से बीपी, सुगर नार्मल हो

गया । मनीजर प्रसाद विश्व कर्मा 60 साल के हैं । इनका सुगर नार्मल हो गया है । किसी को गैस की समस्या थी तो किसी को प्रोस्टेड से पेशाब में

दिक्कत थी । सभी पद चाल और योग से लाभान्वित है । लाभार्थियों में राजेंद्र विश्वकर्मा, राकेश केशरी, भोलानाथ मिश्र शामिल हैं । ऐसे ही विभिन्न प्रकार के मरीजों को राहत मिली है जिसके लाभार्थियों में हसनैन सिद्दीकी, श्रवण कुमार, गोविंद पाल, रोहित सोनी, लल्लन मौर्य, प्रमोद पाल और शंकर प्रसाद आदि शामिल हैं। जनपद के प्रतिष्ठित राजनीति नेता रामेश्वर भाई पटेल का मानना है कि अब तक 150 ऐसे लोग हो चुके है जिन्हे योग ने निरोग कर दिया है। डॉक्टर राधेश्याम मौर्य की प्रेरणा और सक्रियता से क्षेत्र के लोग लाभान्वित हो रहे है । डॉक्टर साहब निः स्वार्थ भाव से प्रातः 5 बजे अपने घर से माइनर पर आ जाते है । प्रतिदिन कोर्स के अनुसार योग व्यायाम कराते हैं । योग कर लेने के बाद घर वापसी के पूर्व 10 मिनट तक देश, समाज, एकता, विविधता में समान्यजस्य जैसे विषयों पर देश को सामने रख कर सकारात्मक चर्चा होती है । पत्रकार प्राध्यापक भोलानाथ मिश्र ने बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए डॉक्टर साहब अदभुत प्रयास कर रहे हैं।

इससे सौहार्द, आपसी प्रेम और एकत्मता के भाव को विकसित होने का अवसर मिल रहा है।

Leave a Comment

21:28