Follow Us

वाराणसी में दर्दनाक हादसाः तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो दीवार से टकराई, सिपाही व युवक की मौत, तड़पकर निकली जान

Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश

चन्दौली वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा-कठिराव मार्ग पर बीती रात थाना गांव के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क के किनारे दीवाल से टकराने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें थाने पर तैनात एक सिपाही और युवक की मौत हो गई।

बीती रात पौने दो बजे के लगभग कठिराव के तरफ से एक ढाबे से खाना खाने के बाद फूलपुर थाने पर तैनात सिपाही विक्रांत सिंह (32) इसी थाना क्षेत्र के हिवरनपुर निवासी सुशांत सिंह (25) के साथ स्कॉर्पियो कार से फूलपुर थाने लौट रहा था। तभी थाना गांव के सामने मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित गड्ढे से उझलते हुए दीवाल से जा टकराई।टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों की नींद खुल गई। तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण विकास ने पीआरवी को फोन किया। उसके बाद इंस्पेक्टर फूलपुर सिपाहियों के साथ पहुंचे और स्कॉर्पियो में फंसे सिपाही व चालक को बाहर मशक्कत के बाद निकाल कर पीएचसी पिंडरा ले गए। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

उसके बाद घटना स्थल व पीएचसी पिंडरा पर पुलिसकर्मियों के साथ आम लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेते हुए अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया। मृत सिपाही विक्रांत सुवहल थाना जहानागंज (आजमगढ़) का निवासी था। वहीं चालक सुशांत पुत्र प्रदीप निवासी हिवरनपुर थाना फूलपुर का था। घटना की सूचना पर दोनों परिवार के परिजनों में कोहराम मच गया।

Leave a Comment