लोकेशन लिधौरा
जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी
लिधौरा
खाद्यान्न वितरण न होने से लोगों ने किया चक्का जाम।
लिधौरा ,ग्राम पंचायत मरगुवा में सितंबर माह का खाद्यान्न वितरण न होने से लोगों ने लिधौरा टीकमगढ़ मार्ग पर किया चक्का जाम
लिधौरा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मरगुवाँ में माह सितंबर का खाद्यान्न वितरण नहीं किया गया था जिसकी वजह से ग्रामीणों ने लिधौरा टीकमगढ़ मार्ग पर चक्का जाम लगाकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया खाद्यान्न खाद्यान्न वितरण न होने की सूचना तहसीलदार लिधौरा अजय कुमार झा को दी उन्होंने पुलिस बल के साथ मौका पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था की स्थानीय निवासी हनी गंगेले ने बताया है कि प्रत्येक माह खाद्यान्न विक्रेता लोगों से मशीन पर अंगूठा लगवाकर पर्चियां दे दिया करता था और खाद्यान्न वितरण नहीं करता है उसने इसी क्रम में आज भी यह प्रक्रिया अपनाई और घर-घर जाकर कुशवाहा मोहल्ले में अंगूठा लगवा कर पर्चियां दे दी और खाद्यान्न वितरण का कह कर चला आया कि हम बाद में बाटेंगे इससे आक्रोर्षित होकर नागरिकों ने मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर दिया जिससे आवागमन अवरुद्ध हुआ जिसकी सूचना तहसीलदार लिधौरा को दी गई उन्होंने पुलिस बल को बुलाकर मौके पर पहुंचकर समझाएं देते हुए खाद्यान्न वितरण मौके पर खड़े होकर करवाया तब कहीं जाकर नागरिक चक्का जाम खोलने को सहमत हुए