प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश.
रेत का अवैध उत्खनन माफियाओं ने कियापॉइंट में तोड़फोड़

गाड़ासरई दिनाँक 26.5.2021.
बीती रात गाड़ासरई थाना अंतर्गत ग्राम पाटन(गोरखपुर) में पूर्व में बने रेत चेकिंग पॉइंट जो कि लॉकडाउन होने की बजह से बंद था , जिसको अबैध रुप से रेत उत्खनन कर रहे रेत माफियाओं ने तोड़ दिया ताकि कभी भी दोबारा उन्हें अबैध रेत ढोने में कोई परेशानी न हो , पूर्व में चेकिंग पॉइंट में कार्यरत कर्मचारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मचारियों के रहने के लिए जो एक कमरे का टीन सेट का रूम बनाया गया था उसको रातो रात तोड़ दिया गया जिसकी जांच कराई जा रही है।