शहीद लांस नायक श्री कन्हैयालाल जाट का पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार रतलाम 26 मई 2021 भारतीय सेना के लांस नायक शहीद श्री कन्हैयालाल जाट का आज उनके गृह ग्राम गुणावद में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी मृत्यु सिक्किम में हो गई थी।गुणावद में इस दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, स्थानीय विधायक श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी तथा सेना के अधिकारी जवान मौजूद थे।
मुक्तिधाम पर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए जाकर श्रद्धांजलि दी गई। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा सैन्य अधिकारियों द्वारा पुष्प चक्र अर्पित किए गए। शहीद को सैन्य टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।