कोरोना मरीजों के गहन सर्वेक्षण के लिए दो दिवसीय हर घर दस्तक कोई घर छुटेगा नहीं’ अभियान 27 मई से रतलाम शहर में कोरोना मरीजों के गहन सर्वेक्षण तथा शत प्रतिशत संक्रमण मुक्त करने के लिए के लिए दो दिवसीय अभियान 27 मई से आरंभ किया जा रहा है। हर घर दस्तक कोई घर छुटेगा नहीं नामक इस अभियान में सर्वेक्षण दल रतलाम शहर के प्रत्येक घर पहुंचेंगे।कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि यद्यपि कोरोना मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है फिर भी कुछ गंभीर मरीज सामने आते हैं इसके लिए आवश्यक है कि गहन सर्वेक्षण किया जाकर संदिग्ध मरीज चिन्हांकित किए जाएं। उनको प्रारंभिक स्तर पर ही दवाई दी जाकर गंभीरता से बचाया जाए। इसके लिए हर घर दस्तक अभियान आरंभ किया जा रहा है। अभियान में 300 सर्वेक्षण दल काम करेंगे। इनमें नगर निगम, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व तथा शिक्षा विभाग के कर्मचारी सम्मिलित हैं, इनको 26 मई को प्रशिक्षित किया गया। कलेक्टर ने बताया कि सर्वेक्षण दल बीमार व्यक्ति को चिन्हांकित करके प्राइमरी स्तर पर ही दवाई देंगे। मरीज की गंभीरता के अनुसार टेस्ट की आवश्यकता पर उसका सैंपल टेस्ट भी करवाया जाएगा। कलेक्टर ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि अभियान में सहयोग करें, सही जानकारी दें। यह अभियान आपके हित में है, अभियान में संदिग्ध मरीजों की पूरे सप्ताह मॉनिटरिंग की जाएगी। पांच स्थानों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। हर घर दस्तक अभियान के तहत 26 मई को रतलाम शहर के 5 स्थानों पर प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने प्रशिक्षण ले रहे दलों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान बहुत महत्वपूर्ण है। शहर को संक्रमण से मुक्त करने के लिए पूर्ण जिम्मेदारी के साथ इस अभियान को सफल बनाएं। अपने कार्य में कोई भी कोताही नहीं बरतें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती विनीता लोढा आदि उपस्थित थे।
शहर के हॉट स्पॉट क्षेत्रों के लोगों के लिए विशेष वैक्सीनेशन प्लान रतलाम 26 मई 2021/ कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर रतलाम शहर के हॉट स्पॉट क्षेत्रों के 45 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए विशेष वैक्सीनेशन प्लान बनाया गया है। इसमें हॉट स्पॉट क्षेत्रों के उन लोगों का वैक्सीनेशन होगा जो अब तक न तो संक्रमित हुए हैं, न हीं जिनमें संक्रमण के कोई लक्षण पाए गए हैं। इन क्षेत्रों के ऐसे लोग जो अब तक संक्रमण से मुक्त रहे हैं, उन लोगों को वैक्सीनेशन के माध्यम से पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह विशेष वैक्सीनेशन प्लान बनाया गया है। इसमें वे भी शामिल नहीं होंगे जो इन हॉट स्पॉट क्षेत्रों में वर्तमान में बने कंटेनमेंट क्षेत्र में निवासरत हैं।
एसडीएम रतलाम शहर श्रीअभिषेक गेहलोत ने बताया कि 27 मई से रतलाम शहर में अलकापुरी कम्युनिटी हॉल, काश्यप सभागृह सागोद रोड, ऑफिसर क्लब डीआरएम ऑफिस, दो बत्ती, धोबी समाज धर्मशाला रामगढ़ तथा मोहन टॉकीज क्षेत्र घास बाजार में हॉटस्पॉट क्षेत्रों में निवासरत लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन में वे लोग शामिल न हो जो पॉजिटिव हुए हैं। ऐसे लोग जिन्हें किसी भी तरह के लक्षण पिछले 15 दिन में पाए गए हैं वह भी वैक्सीनेशन में शामिल न हो। इन क्षेत्रों में यदि कंटेनमेंट बनाए गए हैं तो उन कंटेनमेंट क्षेत्रों में निवासरत लोग भी इस वैक्सीनेशन प्लान में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने इन क्षेत्रों के सभी 45 वर्ष से अधिक के लोगों से आग्रह किया है कि वे वैक्सीनेशन करवाएं।