खबर सहारनपुर के थानों से
थाना मिर्जापुर,थाना सदर बाजार,थाना कुतुबशेर,थाना नानौता,थाना चिलकाना,थाना देवबंद एवम थाना नकुड प्रभारियों को मिली जबरदस्त कामयाबी
नशा तस्करी करने वालो पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई का जोरदार चाबुक चलाने वाले इंस्पेक्टर मिर्जापुर बीनू सिंह चौधरी की पुलिस टीम ने पकडे दो शराब माफिया,16 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद
थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने किया चोरी की घटना का सफल अनावरण, सीपीपीआरआई संस्थान से चोरी हुए आऊटडोर एसी फैन के साथ 3 शातिर चोर गिरफ्तार
थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे मे किया चोरी का जोरदार खुलासा,चोरी के सामान के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार
थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी चोरी के मामले के एक शातिर वारंटी को किया गिरफतार
थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए,किया एक वारंटी गिरफ्तार
थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,138 एनआई एक्ट के मामले का एक शातिर वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे
थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम की पुलिस टीम ने भी पशु क्रूरता अधिनियम के मामले का एक शातिर वारंटी किया गिरफतार
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई
थाना मिर्जापुर क्षेत्र से नशा के कारोबार को जमींदोज कर,एक के बाद एक नशा तस्करो को जेल की सलाखें दिखाने वाले थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह ने एक बार फिर जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले दो नशा तस्करो नसीम पुत्र नसीर निवासी ग्राम सहसपुर नौगांवा एवम जावेद उर्फ लाला पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम रायपुर को चेकिंग के दौरान कासमपुर पुलिया के पास से उस समय गिरफ्तार किया,जब यह दोनो नशा तस्कर सामने पुलिस टीम को देख पीछे की और भाग खड़े हुए,जिनका काफी दूर तक पीछा करते हुए इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी चौधरी की पुलिस टीम ने इनका पीछा करते हुए इन दोनों की घेराबंदी कर धर दबोचा,जिनके पास मोके से 16 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद की गई।आपको यह भी बता दें,कि उक्त दोनों नशा तस्करो के विरुद्ध थाना मिर्जापुर में संगीन धाराओं में अनगिनत मुकद्दमे पंजीकृत हैं। और यही नहीं थाना कुतुबशेर,थाना सरसावा,थाना गागलहेडी एवम थाना देवबंद में अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से कुख्यात अपराधियों को गिरफतार कर जेल की सलाखें दिखाने वाले थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजेंद्र गिरी ने अपने सहयोगी दल कांस्टेबल सहस कुमार,राजन एवम मयंक के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए 4 नवम्बर को सीपीपीआरआई संस्थान में एसी का आऊटडोर फेन चोरी कर लेने वाले 3 शातिर चोरों आलीशान पुत्र फैजान फौजी,अलीशान उर्फ नानू पुत्र इखलाक उर्फ कालू दोनों ही निवासी शेखपुरा कदीम थाना देहात एवम सद्दाम पुत्र पीरू धोबी निवासी वंश कालोनी थाना देहात कोतवाली को चोरी के एसी आऊटडोर फेन के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,चोरी का यह मामला पंजीकृत होते ही इंस्पेक्टर सुबे सिंह ने एक टीम का गठन कर इन चोरों की तलाश में लगा दी थी,जिन्हें पुलिस टीम ने तीन दिन बाद ही पकड़ लिया। जबकि थाना गंगौह में अपनी तैनाती के दौरान अनेकों संगीन मामलो के धड़ाधड़ खुलासे करने वाले इंस्पेक्टर हदय नारायण सिंह ने थाना कुतुबशेर की कमान सम्हालते ही अपराधियों पर अपना जोरदार शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इंस्पेक्टर हृदय सिह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी ने अपने सहयोगी दल हेड कांस्टेबल सचिन कुमार,कांस्टेबल नितेश कुमार,आशीष कुमार एवम अजय कुमार के सहयोग से चेकिंग के दौरान दबनी कब्रिस्तान के पास से एक शातिर चोर आकाश उर्फ डबली निवासी शारदा नगर गली नम्बर-4 को उस समय पकड़ा,जब यह शातिर चोर,चोरी के सामान के साथ भागने की फिराक में था,जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया,जिसके कब्जे मौके से घरेलू बर्तन,35 कपड़े एवम दो आधार कार्ड बरामद कर लिए।जबकि थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनियाके कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक जयवीर सिंह एवम रामचरन सिंह ने भी मय हमराही फोर्स के साथ चोरी के एक मामले के शातिर वारंटी फिरोज पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम कुतुबपुर को लगातार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।इसके अलावा थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक करन नागर ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए बार बार दी गई दबिशो के बाद एक शातिर वारंटी नरेश पुत्र चेतराम निवासी ग्राम सुचेला देवा को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजन पुंडिर ने भी अपने सहयोगी दल के सहयोग से धारा 138 एनआई एक्ट के मामले के एक शातिर वारंटी मौहम्मद आफाक पुत्र मौहम्मद अखलाक निवासी कस्बा देवबंद को किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक शिवम् चौधरी ने भी मय हमराही फोर्स के साथ पशु क्रूरता के मामले एक शातिर वारंटी मैनपाल पुत्र जिन्दू हरिजन निवासी ग्राम टाबर को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़