खबर सहारनपुर के थानों से
थाना देहात कोतवाली,थाना सरसावा,थाना सदर बाजार,थाना नानौता,कोतवाली नगर एवम थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियों की बडी कार्रवाई
थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा चोरी के मामले का शातिर वारंटी
इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई,चोरी की सोने की नथ के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार
थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने स्कूल के आसपास घुम रहे दो मनचले युवको को पकड़कर,सख्त हिदायत देकर,किया उनके परिजनों के सुपुर्द
थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को दो मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी
इंस्पेक्टर सुबे सिंह की पुलिस टीम ने पकड़ा,लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला,एक शातिर वारंटी भी हुआ गिरफ्तार
थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त सफलता,,14 साल के बच्चे को सकुशल बरामद कर,किया परिजनों के हवाले
थानाध्यक्ष सचिन पूनिया की ही पुलिस टीम ने दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए,दो बाईक चोरों को किया गिरफतार,फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाईक एवम बाईक के पार्ट्स बरामद
कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम ने भी एक 5 वर्षीय बच्ची को मात्र 2 घंटे में सकुशल बरामद कर,किया परिजनों के हवाले
थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म करने वाला वांछित गिरफतार
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई
अपराध करने वालों को अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से जेल की सलाखें दिखाने वाले थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक बार फिर जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन कर चोरी के मामले के एक शातिर वारंटी इमरान पुत्र अब्दुल हमीद निवासी नूर बस्ती कोतवाली नगर को रात दिन दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।इसके अलावा इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान लग्जरी पैलेस बेहट रोड से एक शातिर चोर शाबाश उर्फ शहवाज पुत्र अब्दुल मजीद निवासी गांव नाजिरपुरा को चोरी की एक सोने की नथ के साथ उस समय पकड़ा,जब यह चोर चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही उल्टे पांव भाग खड़ा हुआ,जिसे काफी मशक्कत के बाद घेराबंदी के दौरान पकड़ लिया गया।जबकि थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली एन्टीरोमियो पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र एवम महिला उपनिरीक्षक मनोरमा ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ बाजार में गस्त के दौरान स्कूल के आसपास घुम रहे दो मनचले युवको आशिक पुत्र सुल्तान एवम अजीत पुत्र अरविंद दोनों ही निवासी कस्बा सरसावा को पकड़ा तथा उनके परिजनों को बुलाकर सख्त हिदायत देकर छोड़ा।इसके अलावा थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम निरीक्षक राजेंद्र गिरी ने अपनी एक बडी पुलिस के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले एक युवक गोविंद चौधरी पुत्र राजेश निवासी ग्राम ननवाखेडी,समीप सरकारी स्कूल थाना सरसावा को चेकिंग के दौरान कचहरी के सामने स्थित अनुपम स्वीट्स के पास से पकड़ा,तो वहीं इंस्पेक्टर सुबे सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुशील कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए चेकिंग के दौरान एक शातिर वारंटी रणजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी मधुबन विहार गली नम्बर-12,निकट रविदास मंदिर को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुंदर सिंह ने जहां एक अपनी बड़ी पुलिस टीम के साथ अपनी इंसानियत का फर्ज अदा करते हुए एक 14 वर्षीय बच्चे को रात दिन दौड़ धूप करने के बाद इस बालक देवांशु को मात्र 24 घंटे में
बरामद कर किया परिवार के हवाले।अपने लाल को सकुशल देखकर बच्चे के परिजनों ने थानाध्यक्ष सचिन पूनिया सहित उनकी पुरी पुलिस टीम का दिल से जताया आभार।और यही थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक निप्पी सिंह एवम सुरेन्द्र शर्मा ने दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान तिलफरा नहर पुल के पास से दो शातिर वाहन चोरों मिन्टू पुत्र अतर सिंह निवासी जनपद मुजफ्फरनगर एवम सादिन पुत्र यासीन निवासी जनपद शामली को एक चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाईक एवम बाईक के पार्टस के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही इन दोनों वाहन चोरों ने भागने का भी प्रयास किया,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इन दोनो वाहन चोरो की चारों और से घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।और यही नहीं कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक मान सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए पुल खुमरान पर रोती बिलखती एक 5 वर्षीय बच्ची को कोतवाली लाकर काफी खोजबीन के बाद कड़ी मशक्कत के बाद मात्र 2 घंटे बाद इस बच्ची के परिजनो को खोजकर किया उसके परिजनों के हवाले।अपनी बच्ची को सकुशल देखकर बच्ची के परिजनो ने इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकरसहित उनकी पुरी पुलिस टीम का,किया धन्यवाद अदा।जबकि *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार एक शातिर अभियुक्त गुरमीत पुत्र राजेन्द्र निवासी जन्धेडा समसपुर को मनानी कट हाईवे से चेकिंग के दौरान किया गिरफतार।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़