खबर सहारनपुर के चिलकाना थाने से
थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव ने अपनी बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान एचएस-56 ए गैंगलीडर एजाज हसन को किया गिरफ्तार
अपराध की दुनिया का बादशाह एजाज हसन काफी मशक्कत के बाद 100 ग्राम अवैध स्मेक के बाद गिरफ्तार
पकड़े गए अपराध की दुनिया के बादशाह की खबर मिलते ही क्षेत्राधिकारी सदर शशि प्रकाश शर्मा भी पंहुचे थाना चिलकाना,अपराधी से की पुछताछ
पकड़े गए गैंगलीडर एजाज हसन पर थाना चिलकाना सहित थाना सरसावा एवम थाना बेहट में यूपी-गुंडा एक्ट,एनडीपीएस एक्ट,आर्म्स एक्ट,लूट चोरी,प्राण घातक हमले के 30 से अधिक मामले पंजीकृत
इस बदमाश को पकड़ने में इंस्पेक्टर कपिल देव एवम उनकी पुरी पुलिस टीम को अच्छी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा
अपने समय में नशा तस्करी,लूट,चोरी,आर्म्स एक्ट एवम प्राण घातक जैसे हमलो से सहारनपुर में दहशत का माहौल उत्पन्न करने वाले अपराध की दुनिया के बादशाह एजाज हसन को आज इंस्पेक्टर कपिल देव ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान 100 ग्राम नाजायज स्मेक के साथ पकड़ लिया,जिसे एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद किया गया।इस बदमाश को पकड़ने में पुलिस टीम को लगभग आधा घंटे का समय लगा,तब कहीं जाकर इसकी गिरफ्तारी हुई का।आपको बता दें,कि थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देवआज सुबह लगभग 10,30 बजे दुमझेडा रोड पर अपनी एक बडी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर करन नागर,नरेश कुमार,हेड कांस्टेबल हेमंत कुमार एवम तरूण कुमार के साथ चेकिंग पर थे,कि अचानक सामने से आ रहा एक बड़ा नशा कारोबारी चेकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही इधर उधर जंगलों की और भागने लगा,इस भागते नशा तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम भी इसके पीछे लगातार दौड़ती रही,करीब आधा घंटे बाद इस नशा तस्कर एजाज हसन पुत्र बाबू निवासी ग्राम दुमझेडा की चारो और से जबरदस्त तरीके से घेराबंदी के बाद इसकी गिरफ्तारी हुई।पुलिस ने इस गैंग लीडर के कब्जे मौके से 100 ग्राम अवैध स्मेक एवम इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद किया।बता दें,कि इस बदमाश को दुमझेडा रोड से कच्चे पक्के रास्ते पर बनी एक पुलिया से थोड़ा आगे ट्यूबवैल से गिरफ्तार किया गया।इस बदमाश के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सदर शशि प्रकाश शर्मा भी थाना चिलकाना पंहुचे,जहां पर क्षेत्राधिकारी द्वारा इस नशा तस्कर से पुछताछ की गई।पकड़े गए इस बदमाश पर,लूट,चोरी,आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस,जानलेवा हमले सहित अनगिनत धाराओं में विभिन्न थानों में 30 से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।इस बदमाश पर यूपी गुंडा एक्ट-3 की भी कार्रवाई हो चुकी है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़