‘मैं कोरोना वॉलेंटियर’ म.प्र. जनअभियान परिषद द्वारा ‘मैं कोरोना वॉलेंटियर’ अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्य किये गये
उज्जैन 31 मई। मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद की कोरोनामुक्त उज्जैन की मुहीम को आगे बढ़ाते हुए वार्ड-30 एवं 31 में वार्ड संयोजक अख्तर हुसैन, संयोजक गोपाल राठौर, सह संयोजक अफरोज शाह, सहयोगी बबलू भाई ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए कोरोना बीमारी से ठीक हुए लोगों के घर एवं पूरे वार्ड में सेनीटाईजेशन एवं मास्क वितरण का कार्य किया गया। वार्ड-34 में संयोजक राजकुमार दोहरे एवं सह संयोजक वीरेंद्र चौरड़िया द्वारा 18+ के युवा वर्ग के वैक्सीनेशन में सहयोग करते हुए मोबाईल से रजिस्ट्रेशन करवाया।
इसी प्रकार ‘मै कोरोना वालेंटियर’ अभियान अंतर्गत पायलेट प्रोजेक्ट के तहत जिला उज्जैन के ग्राम कानीपुरा, चिन्तामण जावसिया, उमरिया जागीर, उडाना में सर्दी, बुखार एवं खांसी के प्रथम लक्षण वाले मरीजों का सर्वे किया गया एवं उन्हे दवाई किट का वितरण किया गया। अभियान अंतर्गत विकासखंड बडनगर के ग्राम हाथियाखेडी में दान से प्राप्त दवाई की किट का वितरण किया जा रहा है। कोरोना वालेंटियर द्वारा ग्राम में घर-घर जाकर सर्वे करने के बाद बीमार पाये गये व्यक्तियों को चिन्हित कर दवाई का पैकेट वितरण किया गया। सर्वे दल द्वारा कोरोना के नियमों का पालन करने की जानकारी दी गई।
ग्राम उंटवास, रूनिजा, सलवा, कुलावदा, हाथियाखेडी में आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य लाखनसिंह, भीमसिंह, विशालदास, इंदरसिंह भाटी, एवं ग्राम पंचायत के सहायक सचिव जितेन्द्र परमार, पटवारी लक्ष्मी कुरील द्वारा दवाई वितरण किया गया।
ज़िला ब्यूरो उज्जैन से विशाल जैन की रिपोर्ट