नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो चीफ हजारीबाग
ढेगुरा पैक्स धान अधिप्राप्ति केन्द्र का भव्य शुभारंभ विधायक प्रदीप प्रसाद के कर-कमलों द्वारा
किसानों की आय बढ़ाने और विकास को मिलेगा नया आयाम : प्रदीप प्रसाद
ढेगुरा में बहुप्रतीक्षित पैक्स धान अधिप्राप्ति केन्द्र का उद्घाटन सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामवासी, किसान, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र के किसानों की सुविधाओं और उनके विकास को केंद्र में रखकर किया गया। प्रदीप प्रसाद ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा की हमारी केंद्र सरकार और मेरा व्यक्तिगत उद्देश्य है कि किसानों की आय बढ़े और उन्हें अपने उपज के लिए उचित मूल्य मिल सके। यह अधिप्राप्ति केंद्र क्षेत्र के किसानों के लिए एक वरदान साबित होगा। अब किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, और उन्हें उनके उत्पाद का सही दाम मिलेगा। यह कदम क्षेत्र की आर्थिक प्रगति और किसानों की समृद्धि के लिए मील का पत्थर साबित होगा। विधायक प्रदीप प्रसाद ने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा से क्षेत्र के किसानों और गरीबों के कल्याण की रही है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में विकास कार्य और तेज़ी से किए जाएंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों और किसानों ने विधायक श्री प्रसाद की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कदम खेती और ग्रामीण विकास के लिए एक नई शुरुआत है। कार्यक्रम का समापन ग्रामवासियों के उत्साहपूर्ण समर्थन और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष गोपाल गोप, पंचायत जन प्रतिनिधि, भाजपा नेता, कार्यकर्त्ता व स्थानीय लोग उपस्थित थें।