*संभागायुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला पहुँचे पथरिया कोविड केयर सेंटर, उचित मुल्य दुकानों और किल कोरोना अभियान 4 का लिया जायजा*
दमोह. संभागायुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला गुरुवार अपरान्ह पथरिया विकासखंड के ग्राम बेरखेड़ी पहुंचे। उन्होंने यहां सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित होने वाले खाद्यान्न की पूरी जानकारी ली और पीओएस मशीन से वितरण हो रहा है, मशीन बुलाकर देखा भी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस कृष्ण चैतन्य, सीईओ जिला पंचायत श्री अजय श्रीवास्तव, एसडीएम श्री अभिषेक सिंह ठाकुर विशेष रूप से साथ में मौजूद रहे. संभाग आयुक्त पथरिया में उचित मूल्य दुकान पहुंचे. यहां पर 810 कार्ड हैं, में से सभी का वितरण अप्रैल और मई माह का होने की जानकारी दी गई. यह भी बताया गया कि पथरिया में पांच उचित मूल्य की दुकानें हैं, जहां से राशन वितरण किया जा रहा है. उन्होंने दुकान के भंडारण की जानकारी लेकर अवलोकन भी किया, ग्राम बेरखेड़ी में सेल्समैन द्वारा मास्क नहीं लगाने पर 100 रूपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए.
*कोविड केयर सेंटर पथरिया पहुंचे*
संभागायुक्त अपने भ्रमण के दौरान पथरिया स्थित कोविड केयर सेंटर पहुंचे। व्यवस्थाओं की जानकारी ली। यहां पर 4 मरीज भर्ती होने की जानकारी दी गई। स्टाफ और अन्य सुविधाओं की भी जानकारी ली गई।
*ग्राम किन्द्रहों पहुंचे*
संभाग आयुक्त किल कोरोना अभियान ४ के चल रहा है, ग्राम किन्द्रहों पहुंचकर वस्तु स्थिति जानी, टीम ने बताया कि ग्राम में 1193 घर है, यहां पर एक राउंड पूरा सर्वे हो गया है, इसमें 20 लोग सर्दी खांसी के मिले थे, सभी की कोविड जाँच कराई गई, कोई भी पॉजिटिव नहीं आया। दोबारा सर्वे किया गया, इसमें भी कोई सर्दी बुखार के मरीज नहीं मिले। यहां पर 05 मरीज हैं, जिसमें चार होम आइसोलेट हैं और एक का दमोह में उपचार चल रहा है। ग्राम में वैक्सीनेशन भी चल रहा है, 102 लोगों को टीकाकरण हो चुका है सभी लोग टीकाकरण कराने के लिए सहमत हैं।।
ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर सुनील पटेल जिला दमोह मध्य प्रदेश