
*शिवसेना द्वारा बल्लारपुर में स्मार्ट मीटर के विरोध में मुंडन कर, किया फड़नवीस का पुतला दहन*
_________
*बल्लारपुर (किष्णकुमार चंद्रपूर)*
बल्लारपुर में नगर परिषद चौक में आज स्मार्ट मीटर का कड़ा विरोध करते हुए ग्यारह शिवसैनिकों ने मुंडन कर विरोध प्रदर्शन किया, उसी प्रकार महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा ऊर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस का बीच चौराहे पर पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया है इस आंदोलन का नेतृत्व शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के जिला अध्यक्ष संदीप गिरहे ने किया और बताया की स्मार्ट मीटर आम जनता और किसानों के हित में नहीं है यह केवल पूंजीवादी कंपनी के लाभ के लिए है, इससे गरीबों को कोई फायदा नही है, केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने गरीब किसानों और आम नागरिकों को विश्वास में नही लेकर इस निरर्थक कार्य को जनता के सिर पर थोपने का प्रयास किया है उसी प्रकार उपजिला प्रमुख सिक्की ऊर्फ विनोद यादव ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है की सरकार को इस जानलेवा योजना को तुरंत बंद करना चाहिए अन्यथा पूरा महाराष्ट्र आक्रोश में नजर आएगा,
इसके पश्चात तहसील कार्यालय में जाकर तहसीलदार के माध्यम से केंद्र सरकार व राज्य सरकार को निवेदन दिया गया इस अवसर पर मिनाक्षी गलगट, कल्पना गोरघाटे, ज्योति गहलोत, प्रभाकर मुरकुटे, रामू मेदरवार, प्रदीप गेडाम, प्रकाश पाठक, बाबा साहू, प्रशांत गद्दाला, यूसुफ शेख, सुधाकर टिपले, सोनू श्रीवास, प्रशांत मेश्राम, सरफराज शेख आदि शिव सैनिक तथा सैकड़ों महिला शक्ति उपस्थित रही।