प्रेस नोट
थाना खिलचीपुर, जिला राजगढ़
खिलचीपुर से विष्णु दांगी की रिपोर्ट
*नातरा एवं झगड़ा प्रथा के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही*
*आग लगाकर नुकसान करने वाले लड़की के पति, ससुर सहित सहयोगी को भी भेजा जेल की सलाखों के पीछे*
नातरा एवं झगड़ा प्रथा समाज के लिए एक दंश के रूप में कार्य कर रही है जिसके चलते इस कुरीति ने लोगों के नुकसान के सिवाय और कुछ नहीं किया, फिर भी जिले में कुछ जाति वर्ग के लोग इस प्रथा से इस कदर घिर चुके हैं कि वह उसे त्यागना ही नहीं चाहते प्रशासन एवं शासन की कई पाबंदियों के बाद भी लोग एक दूसरे का नुकसान करने में जरा भी नहीं चूक रहे।
वही पुलिस टीम भी अपना काम बखूबी निभा रही है ऐसा ही एक मामला खिलचीपुर क्षेत्र अंतर्गत देखने में आया है जिसके तहत कुछ लोगों ने झगड़े के रुपए मांगने के एवज में आगजनी कर नुकसान किया है वहीं जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी खिलचीपुर एवं उनकी टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राजगढ़ श्री अंतर सिंह जमरा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
दिनांक 27.04.21 को फरियादी अम्रतलाल पिता भेरू सिह सौधिया उम्र 55 साल निवासी देवरी थाना खिलचीपुर ने थाना पहुंचकर सूचना दी कि मेरी लडकी काली बाई की शादी ज्ञानसिह पिता भगवान सिह सौधिया निवासी हताईखेडा से की थी मेरी लडकी का रंग सांवला होने से जमाई ज्ञानसिह पसंद नही करता था पांच माह से मेरी लडकी मेरे घर पर है मेरा जमाई ज्ञानसिह व व्याई भगवानसिह सौधिया झगडे के 10 लाख रूपये मांग रहा था नही देने पर दिनांक 26.04.21 को रात्री 10 बजे मेरा जमाई ज्ञानसिह, व उसका पिता भगवान सिह ने प्रेमसिह के कण्डे के पिण्डावडा मे आग लगा दी थी रिपोर्ट पर अप.क्र. 176/21 धारा 435,384 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवं दिनांक 29.05.21 को रात्री मे ज्ञानसिह, भगवान सिह व उसका साला बलबंत द्वारा पुनः झगडे के रूपयो की मांग की व गांव के पटेल घीसालाल के कुआ पर रखा भूसा और लकडी मे आग लगा दी थी रिपोर्ट पर अप.क्र. 222/21 धारा 387,435 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना आज दिनांक 02.06.21 को आरोपीगण ज्ञानसिह सोंधिया 24 साल, भगवान सिह सौधिया 45 साल सर्व नि. हताईखेडा थाना राजगढ एवं बलबंत सिह सौधिया 40 साल निवासी खांकरी थाना जीरापुर को गिर. कर माननीय न्यायालय खिलचीपुर पेश किया गया जहां से आरोपीगणों का माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट बनाने से जिला जेल राजगढ दाखिल किया ।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी खिलचीपुर उनि मुकेश गौड, सउनि मानसिह राजपूत, प्रआर 388 रामू मोगिया, आर 1043 रविन्द्र जाट, आर 334 दुष्यंत जाट, आर 1059 राजेष परमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।