18+बर्ष एवं 45+वर्ष के ऊपर कोविड वैक्सीनेशन सत्र का हुआ आयोजन
मालथौन–03 जून 2021 गुरुवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मालथौन एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांदरी रजवास ,रोड़ा एवं बरोदिया कला और उप स्वास्थ्य केंद्र उजनेट, दुगाहकला परसोंन, ललौइ , पिथोरिया , चंद्रपुर विदवासन ,पहरगुवा, खटोरा एवं सागोनी में 18+ वर्ष एवं 45+ वर्ष से ऊपर कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किया गया। जिसमें वैक्सीन कोवीशील्ड के फर्स्ट डोज एवं कोवैक्सीन के 5, 6, 7 अप्रैल 2021 को जिनको फर्स्ट डोज लगा है उन्हें सेकंड डोज लगाए जा रहे हैं!वैक्सीनेशन हेतु सुबह से ही युवक युवतियां वैक्सीनशन सेंटर पर पहुच रहीं है।
मालथौन से अखिलेश कौशिक