सोशल मीडिया पर भारतीय संविधान को लेकर अभद्र टिप्पणी एवं वीडियो बनाकर वायरल करने की घटना में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार
संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर भेजा जेल।
एटा। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक पुस्तक जिस पर भारत का संविधान लिखा हुआ है को जलाने की बात कह रहा है। विडियो में खुद को एटा विधानसभा 104 का रहने वाला बताते हुये आरोपी ने अपनी अन्य कोई पहचान नहीं बताई गई। सोशल मीडिया पर उक्त विडियो के सम्बन्ध में कई संगठनों द्वारा कार्यवाही की माॅग करते हुये नाराजगी जाहिर की गई।
जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा उक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया, तथा जनपद के डिजिटल वालंटियर ग्रुप्स तथा ट्विटर के माध्यम से विडियो वायरल करने वाले व्यक्ति की जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति चंद्रशेखर जाटव पुत्र सरमन बाबू निवासी गांव मुबारकपुर सराय थाना सकीट जनपद एटा है, जोकि एक ट्रक चालक है। पहचान होने पर थाना सकीट पुलिस तथा जनपदीय स्वाॅट टीम को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया, पुलिस टीमों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मात्र 24 घंटे के अन्दर ही उक्त आरोपी को सावलात अड्डा सकीट के पास से गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना सकीट पर मुअसं- 76/2021 धारा 505ग भादंवि, 2 राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971, 66 सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त अनुसूचित जाति से है, जो डीएवी इण्टर कालेज रिजोर में कक्षा आठ तक पढ़ा है। अभियुक्त गुड़गाव की एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी में ट्रक चालक है।
भीम आर्मी के पदाधिकारियों द्वारा उसका कार्यक्रम नहीं होने दिया गया था, इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने भारतीय संविधान की किताब जलाने व आपत्तिजनक टिप्पणी का विडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया था।
गाॅव के ही एक मनोज नाम के 4 वर्षीय बच्चे को फुसलाकर उससे ये आपत्तिजनक विडियो बनवाया था अभियुक्त द्वारा संविधान की किताब को कूडे के ढेर में इस प्रकार रखकर आग लगाई गयी थी, जिसे देखने से ये प्रतीत हो कि किताब जल रही है, परन्तु किताब में आग नहीं लगी थी। अभियुक्त द्वारा कम पढ़ा लिखा होने के बावजूद भी मोबाइल पर अंग्रेजी में फेसबुक आईडी बनाकर उस पर विडियो अपलोड किया गया था।
थाना सकीट पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर उक्त कूडे के ढेर तथा सही सलामत स्थिति में संविधान की किताब को बरामद किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने शराब के नशे में भीम आर्मी के पदाधिकारियों से नाराज होकर ये विडियो बनाया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सोशल मीडिया सेल द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये की गयी त्वरित कार्यवाही हेतु समस्त सोशल मीडिया सेल में तैनात पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है।
जनपद एटा उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट-मानपालसिह
इंडियन टीवी न्यूज चैनल