चोरी की घटना नहीं रुकने पर करणपुर कस्बे वासियों ने धरना प्रदर्शन करके आक्रोश जताया एवं पुलिस को शिकायत दी।
करौली जिले के सपोटरा उपखंड करणपुर कस्बे में चोरों ने 15 दिनों में तीन बड़ी वारदातें की है। मंगलवार व बुधवार की रात को चोर परचूने की दुकान का ताला तोड़कर हजारों की नगदी और सामान चुरा ले गए। इससे पहले 13 फरवरी को दीनदयाल शर्मा के घर से चोरों ने 20 लख रुपए की नगदी और जेवरात चुरा ले गए।एवं 10 फरवरी को पप्पू महाजन की दुकान से भी चोरों ने नगदी और सामान चोरी किया था। लगातार हो रही चोरियों से आकर्षित व्यापारियों ने और कस्बे वासियों ने बुधवार को बाजार बंद रखा। और धरना प्रदर्शन करके पुलिस से गस्त बढ़ाने और चोरी का जल्द खुलासा करने की मांग की। एवं मामले में पीड़ित गजानन महाजन मुख्य बाजार में परचून की दुकान चलता हैं चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोग जमा हो गए एवं कस्बा व्यापारी अश्विनी गुप्ता ने बताया कि लगातार हो रही चोरियों के लिए लोगों में डर और आक्रोश है व्यापारियों ने पुलिस से कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है
रिपोर्टर नरेश कुमार जाटव केलादेवी करौली