नगर निगम सहारनपुर के वार्ड 63 के मोहल्ला हाकमशाह में सड़को का बुरा हाल वैध/अवैध कॉलोनी के चक्कर में हज़ारों लोग परेशान पार्षद गुलज़ेब खान के साथ जनता और पार्षदों ने दी चैतावनी यदि निगम से सेवा नहीं तो टैक्स नहीं!
नगर निगम सहारनपुर के वार्ड 63 के मोहल्ला हाकमशाह में सड़को का बुरा हाल हो गया है वार्ड के हजारों लोग वैध/अवैध कॉलोनी के चक्कर में निगम के चक्कर काट रहे है पार्षद गुलजेब खान ने बताया कि मोहल्ले की 2 सड़को का निगम से टेंडर हो चुका है 100 प्रतिशत आबादी है और लोगो के जमीन के बैनामें वर्ष 1984 से पहले के है फिर ये कॉलोनी अवैध कैसे हो गई पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर को पार्षद गुलज़ेब खान ने मौके पर बुलवाकर क्षेत्र की समस्या को बताया पार्षद मंसूर बदर ने मौके से ही मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह और अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया पार्षद मंसूर बदर ने कहा कि नगर निगम का अनिवार्य कर्तव्य है कि सड़क नाली पानी की लोगो के लिए व्यवस्था करें जब लोग प्रति वर्ष गृहकर जलकर अदा कर रहे है और परिसीमन में ये मोहल्ले निगम सीमा में है तो निगम यहां जरूर काम करवाएगा पार्षद समीर अंसारी ने कहा कि तमाम पार्षद साथी पार्षद गुलज़ेब खान के साथ है पार्षद इजहार मंसूरी ने कहा कि निर्माण विभाग को मोहल्ले में काम करवाना होगा जब लोग समय से निगम के देय अदा कर रहे है तो नगर निगम सुविधा देगा पार्षद जफर अंसारी ने कहा वैध अवैध के चक्कर में पार्षद पीस रहे है यदि ये कॉलोनी अवैध है तो इसको निगम के परिसीमन में क्यों शामिल किया पूर्व में वर्ष 2000 का निगम बोर्ड यहां काम करवाता आ रहा है लोगो ने चेतावनी दी कि यदि काम नहीं होगा तो हम लोग हाउस टैक्स नहीं देंगे इस मौके पर फैसल खान,दिलनवाज, गुलनवाज,अशरफ, राशिद,बिलाल,रिहान,शादाब,मुनीर,शाहज़ेब,गुल्लू,सलमान,सहित बहुत से लोग शामिल रहे!
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़