हाईवे पर हुए सड़क हादसे में बाइक चालक की दर्दनाक मोत
तल्हेडी बुजुर्ग देवबंद-गागलहेडी स्टेट हाईवे 59 पर हुए सड़क हादसे में एक बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई, जिसके कारण परिजनों में गम का माहौल छाया हुआ है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरविंदर पुत्र सुबोध उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम शाहपुर थाना देवबंद अपनी बाइक पर सवार होकर जनपद मुजफ्फरनगर से मेला देखकर घर वापिस लौट रहा था। सोमवार को सुबह करीब चार बजे वह तल्हेडी बुजुर्ग कस्बे में पहुंचकर सतीश के भट्टे के सामने बना डिवाइडर कट पार करने लगा तो उसकी बाइक कट पर खड़े हाईवे दिशा निर्देश देने वाले पोल से जा टकराई। जिसके कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और हरविंदर हाईवे पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान कोई अज्ञात वाहन वहां से गुजरा जिसकी चपेट में आकर हाईवे पर घायल पड़े हरविंदर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हाईवे पर हुए हादसे को देखकर वहां से गुजर रहे किसी कार चालक ने घटना की जानकारी तल्हेडी बुजुर्ग चौकी पर दी। जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की छानबीन कर मृतक हरविंदर के परिजनों को सूचित किया। सड़क दुघर्टना का पता चलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।जिनकी मौजूदगी में पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही करते हुए शव का पंचनामा भरा गया। पुलिस का कहना है कि डिवाइडर कट पर खड़े पोल से बाइक टकराकर घटना घटित हुई है।मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। जिसके पश्चात परिजनों ने गमगीन माहौल में अन्तिम संस्कार कराया।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़