कल देर रात थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया अपनी पुलिस टीम के साथ भिड़े बाईक सवार गौकशो से

खबर सहारनपुर से

कल देर रात थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया अपनी पुलिस टीम के साथ भिड़े बाईक सवार गौकशो से

पुलिस एवम बदमाशों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली,दूसरा काम्बिंग के दौरान हुआ गिरफ्तार

कल रात लगभग 11,15 बजे तिलफरा चेक पोस्ट पर चैकिंग के दौरान भागते बदमाशों से पुलिस का हुआ था आमना सामना

घायल सहित दोनों गौकशो के कब्जे मोके से 1 तमंचा,1 जिंदा/1 खोखा कारतूस,1 बिना नम्बर की मोटर साइकिल व बेइंतहा गौकशी के उपकरण हुए बरामद

कल देर रात तिलफरा चेकपोस्ट पर अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे,थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया बाईक सवार गौकशो से भिडे,इस भीषण मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगते ही गिरा जमीन पर,दूसरा फरार गौकश भी आधा घंटे की काम्बिंग के दौरान हुआ गिरफ्तार।घायल बदमाश को उपचार हेतु कराया अस्पताल में भर्ती।पकड़े गए दोनों बदमाशों के कब्जे मोके से अवैध असहला,गौकशी के बेइंतहा उपकरण एवं बिना नम्बर प्लेट लगी बाईक हुई बरामद।आपको बता दें,कि कल देर रात लगभग 11,15 बजे थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया अपनी एक बडी पुलिस टीम उपनिरीक्षक लोकेश सिंह,धीरज सिंह,जयवीर सिंह,हेड कांस्टेबल अनुज एवम कांस्टेबल सचिन के साथ तिलफरा चैक पोस्ट पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे,कि अचानक तभी ग्राम भोजपुर की और से बिना नम्बर की मोटर साइकिल दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को आते दिखाई दिये,जिन्हे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी दिखाकर रूकने का भी ईशारा किया,जिस पर मोटर साइकिल सवार दोनो व्यक्ति मोटर साइकिल मोडकर वापस गांव चन्देना माल की तरफ जाने वाले रास्ते से भागने लगे,पुलिस टीम भी अपनी जांबाजी का परिचय देते हुए भागते बदमाशों के पीछे लगी रही,कि अचानक तभी हडबडाहट में बदमाशों की मोटर साइकिल फिसल कर गिर गयी,पुलिस को अपने पास आते देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी,पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ हेतु,जैसे ही जवाबी फायरिंग की गई,तो 1 बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।घायल/गिरफ्तार बदमाश की पहचान जावेद पुत्र नफीस निवासी मौहल्ला गुलशन नगर,आजाद चौक थाना कोतवाली शामली जनपद शामली के रूप में हुई । घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।और यही नहीं इसका दूसरा साथी गन्ने के खेत का फायदा उठाकर फरार हो गया,फरार बदमाश मौहम्मद फुरकान पुत्र महबूब निवासी मौहल्ला काजीवाडा,आजाद चौक थाना कोतवाली शामली जनपद शामली को भी काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।दोनों बदमाशों जावेद एवम मौहममद फुरकान के कब्जे मौके से 1 तमंचा,1 जिंदा/1 खोखा कारतूस,गौकशी के बेइंतहा उपकरण एवम 1 बिना नम्बर प्लेट लगी स्पलेण्डर मोटरसाइकिल भी हुई बरामद।आपको बता दें,कि उक्त गौकश जावेद के विरूद्ध पूर्व से ही गौकशी व गैगस्टर एक्ट में मुकदमें पंजीकृत है।

रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment

00:08