गुना फार्मर रजिस्‍ट्री कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी को किया गया निलंबित

गुना फार्मर रजिस्‍ट्री कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी को किया गया निलंबित

 

अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ श्री विकास कुमार आनंद द्वारा ग्राम पीपलखेड़ी तहसील राघौगढ़ के पटवारी श्री यशवर्धन सिंह पटवारी को फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य निर्धारित लक्ष्‍य अनुसार नही किये जाने के चलते तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किये गये हैं।

 

म0प्र0 शासन राजस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन द्वारा दिनांक 20 मार्च 2025 तक समय सीमा में समस्त भू-धारियों को आधार लिंक फार्मर रजिस्ट्री में निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा में प्राप्त करने के लिये कैंप आयोजित कर फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण करने के निर्देश दिये गये थे। पटवारी श्री यशर्वघन सिंह के द्वारा फार्मर रजिस्ट्री में लक्ष्य 677 के विरूद्व 213 फार्मर रजिस्ट्रेशन किये गये जो कि लक्ष्य का मात्र 31.46 प्रतिशत होकर अत्यन्त कम है। श्री यशवर्धन सिंह पटवारी ग्राम पीपलखेडी तहसील राधौगढ को उक्त कार्य को पूर्ण न करने के कारण नोटिस जारी किया जाकर जवाब चाहा गया था। परन्तु पटवारी द्वारा जवाब प्रस्तुत नही किया गया।

 

श्री यशवर्धन सिंह पटवारी हल्‍का नंबर 55 तहसील राधौगढ़ को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में पूर्णतः लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के फलस्वरूप म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलबंन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय राधौगढ रखा गया है। निलबंन काल में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

 

जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट

Leave a Comment

00:08