पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कसौली में हुआ विद्यालय प्रबंधन समिति बैठक का आयोजन
ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन,पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल कसौली में दिनांक 19 मार्च 2025 को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता ग्रुप कैप्टन आर.के.सिंह अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति एवं स्टेशन कमांडर एयर फोर्स स्टेशन कसौली के द्वारा की गई। बैठक में सचिव सदस्य के रूप में श्री हरि ओम उपाध्याय प्राचार्य पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल कसौली, श्री गजानन नारंजे Dy Asst. Director CRI कसौली,W.O. आर. के.साहू एयर फोर्स स्टेशन कसौली, श्री देवेंद्र गुप्ता, श्रीमती अंबिका वालिया (अभिभावक सदस्य), श्री सोनू कुमार (शिक्षक प्रतिनिधि) के रूप में उपस्थित रहे। केंद्रीय विद्यालय संगठन में विद्यालय स्तर पर प्रत्येक विद्यालय में एक विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया जाता है। इस समिति के गठन का उद्देश्य विद्यालय पर्यवेक्षण और दिन प्रतिदिन के प्रबंधन व्यवस्था तथा संगठन द्वारा उपलब्ध कराए गए धन और अन्य संसाधनों के समुचित प्रयोग की निगरानी के संदर्भ में है | बैठक के प्रारंभ में विद्यालय प्राचार्य श्री हरिओम उपाध्याय के द्वारा सभा में उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यों का स्वागत किया गया।
बैठक में विद्यालय गतिविधियों और क्रियाकलापों के संबंध में चर्चा के पश्चात निम्न निर्णय लिए गए- आगामी CBSE परीक्षा 2025 के लिए कक्षा दसवीं एवं बारहवीं हेतु शत-प्रतिशत परिणाम का लक्ष्य रखा गया हैं । विद्यालय में उच्च शैक्षणिक परिणाम प्राप्ति हेतु दिनांक 01/04/2024 से ही शून्य कालांश के माध्यम से उपचारात्मक शिक्षण कार्य चल रहा हैं | बैठक में विद्यालय स्टाफ हेतु क्वार्टर निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करके सम्बंधित एजेंसी को भेजा गया | केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल कसौली को पीएम श्री विद्यालयों के अंतर्गत चयनित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत प्राप्त अनुदान के माध्यम से विद्यालय में विभिन्न आधारभूत सुविधाओं और शैक्षिक उन्नयन हेतु नवीन संसाधनों का क्रय किया जा रहा हैं | विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए तात्कालिक साक्षात्कार के माध्यम से संविदा शिक्षकों का एवं अन्य विद्यालय पदों हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया गया और पैनल निर्माण किया गया। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कसौली में कक्षा एक में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण ओला पोर्टल के माध्यम से प्रारंभ किया गया |अन्य कक्षाओं में प्रवेश ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा।पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालय में पांच कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड पैनल इंस्टॉल किए गए हैं साथ ही सुरक्षा हेतु सुरक्षा चैनल एवं यूपीएस भी लगाए गए हैं |अन्य शेष कक्षाओं हेतु भी इसी प्रकार की स्मार्ट बोर्ड लगाए जाने प्रस्तावित है|विद्यालय में छात्रों की सुरक्षा और बचाव हेतु विद्यालय सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत एवं नवीनीकरण का कार्य भी संपन्न किया गया है। विद्यालय के द्वारा मंदग्राही विद्यार्थियों हेतु शिक्षण सहायक सामग्री का निर्माण कर एवं प्रकाशित कर विद्यार्थियों को वितरित की गई है।इस वर्ष पीएम श्री योजना के अंतर्गत प्राथमिक विभाग हेतु एक 70 इंच का एलइडी स्मार्ट टीवी विभिन्न शैक्षणिक कियाओं हेतु खरीदा गया है।विद्यालय के द्वारा प्रार्थना सभा हेतु नए वाद्य यंत्रों की खरीद प्रक्रिया को भी समय से पूरा कर लिया गया है |बाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत विद्यालय के विभिन्न भागों में तथा दीवारों पर विद्यार्थी हेतु विभिन्न विषयों से संबंधित जानकारी चित्रित की गई है। विद्यालय की कक्षा छठी से लेकर 12वीं तक की छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। सत्र 2024-25 के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण और फील्ड विजिट के माध्यम से मोहन शक्ति हेरीटेज पार्क, शूलिनी विश्वविद्यालय, नौनी विश्वविद्यालय, CSIR चंडीगढ़, आर्ट गैलरी चंडीगढ़ ,मेडिटेशन पार्क कसौली आदि स्थानों का भ्रमण किया। NIELIT शिमला के द्वारा NEP 2020 व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत एक प्रशिक्षण कार्यक्रम,कक्षा 8 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया जिसमें 6 दिवसीय AI कोडिंग कोर्स सम्मिलित था।बैठक में उपस्थित विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को विद्यालय की विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का परिचय पीपीटी के माध्यम से कराया गया तथा साथ ही विद्यालय में हुए विकास कार्य को भी दर्शाया गया। प्राचार्य महोदय के द्वारा समिति सदस्यों को बताया गया कि विद्यालय द्वारा पिछली बैठक में प्रेषित किए गए प्रार्थना स्थल हेतु शेड निर्माण प्रस्ताव की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है तथा शीघ्र ही प्रार्थना स्थल पर शेड निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। शेड निर्माण के पश्चात विद्यार्थियों को मौसम संबंधी परेशानियों से निजात मिल जाएगी।बैठक के अंत में शिक्षक सदस्य श्रीमती अंबिका वालिया द्वारा बैठक में सम्मिलित अध्यक्ष महोदय एवं अन्य गणमान्य सदस्यों का बैठक में हिस्सा लेने के लिए आभार व्यक्त किया गया ।