G-2P164PXPE3

तापी मेगा रिचार्ज परियोजना निरस्त करने प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष रामू टेकाम ने सौंपा ज्ञापन

पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव

बैतूल कलैक्टर कार्यलय में बैतूल प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल से मुलाकात कर आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम ने सौंपा ज्ञापन ।

प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल से रामू टेकाम ने कहा

१ केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित तापी मेगा रिचार्ज परियोजना निरस्त करे इस परियोजना में भीमपुर ब्लॉक के लगभग 54 गांव डुब क्षेत्र में जाने की संभावना है जिसके कारण वहां निवास करने वाले गरिब आदिवासी किसान प्रभावित होंगे

पूर्व में भी हजारों की संख्या में भीमपुर ब्लॉक के आदिवासी भाई बहनों ने सरकार के खिलाफ जिला कलेक्टर बैतूल को तापी मेगा रिचार्ज परियोजना निरस्त करने ज्ञापन सौंपा और परियोजना का विरोध किया।

आज आदिवासी कांग्रेस संगठन मांग करता हैं स्थानीय जनता की सहमति के बगैर सरकार तापी मेगा रिचार्ज परियोजना निर्माण न करें। कोई भी आदिवासी अपनी जमीन परियोजना के लिए नहीं देना चाहते। भीमपुर ब्लॉक आदिवासी ब्लॉक है संविधान की पांचवी अनुसूची के अंतर्गत पेसा कानून का नियम लागू होता है पेशा कानून आदिवासी वर्ग का स्थानीय स्वशासन होता है जिससे सरकार को मान्य करना पड़ता है। हम ताप्ती मेगा रिचार्ज परियोजना निरस्त करने की मांग करते हैं।

 

2 भीमपुर जनपद एवं चिचोली जनपद में स्वच्छ भारत मिशन में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार की वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी बनाकर उच्च स्तरीय जांच हो भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारीयों पर कठोरतम दंडात्मक कार्यवाही हो एवं वर्तमान में जिन दोषी अधिकारी जिनके उपर भ्रष्टाचार का आरोप है पुलिस प्रशासन तत्काल प्रभाव से उन्हें गिरफ्तार करें। फर्जी बिल लगाकर भ्रष्टाचार वाले को भी गिरफ्तार किया जाए।

3 मप्र के 89 ब्लॉक में पेसा कानून को क्रियान्वयन में लाया जाए। वर्तमान भाजपा सरकार ने केवल नाम मात्र के लिए पेसा कानून को कागज पर लागू किया है। पेसा कानून को जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन में ले जिसके चलते आदिवासियों का विकास होगा ।

4 भीमपुर ब्लॉक और घोड़ाडोंगरी ब्लॉक मुख्यालय पर सरकार द्वारा मॉडल स्कूल बनाए गए हैं। परंतु मॉडल स्कूल में बच्चों के रहने के लिए छात्रावास की व्यवस्था नहीं है छात्रावास व्यवस्था न होने के चलते बच्चों एवं पालकों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जिसके कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से गरीब आदिवासी और कमजोर वर्ग के बच्चे वंचित रह रहे हैं । हम मांग करते हैं तत्काल प्रभाव से मॉडल स्कूल में छात्रावास की व्यवस्था सरकार उपलब्ध कराए में ।

5 बिजली विभाग की मनमानी बिजली का बील नहीं जमा करने पर पूरे गांव की बिजली काट दी यहां जनता के साथ अन्य है । बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण जनता को राहत मिले व ग्रामीण जन को पर्याप्त बिजली मिले।

ज्ञापन देते समय __

अरुण गोठी वरिष्ठ कांग्रेस नेता, नेकराम यादव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चिचोली, चुन्नीलाल यादव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भीमपुर, रमेश काकोडिया, दिपक बारस्कर, अखलेश पटेल, महेश उइके, राजेश बाबा, सलमान खान, अनिल मगरकर , सोनू धूर्वे एवं अन्य साथी उपस्थित रहे

Leave a Comment

14:44