पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव
देवास जिले के कन्नौज तहसील के सोनखेड़ी ग्राम के माखन परमार पिता राम नारायण परमार उम्र 45 वर्ष जो अपने ग्राम से पैदल तिरुपति बालाजी के लिए मन्नत पूरी करने पैदल निकल पड़े 44 डिग्री तापमान में भी पैदल-पैदल चल पड़े 4 दिन में 200 किलोमीटर का सफर तय कर ग्राम आलमपुर पहुंचे यहां पर सुखदेव यादव एवं शुभम यादव एवं परिवारजनों ने आदर सत्कार किया गया उसके बाद अपनी यात्रा आगे बढ़ते हुए बैतूल पहुंचे उसके बाद आज रात मुलताई मे विश्राम रहेगा उसके बाद आगे बढ़ते जाएंगे लगभग 1500 किलोमीटर सफर तड़पती धूप में पैदल पूरा करेंगे लगभग 35 दिनों में तिरुपति बालाजी पहुंचकर अपनी मनोकामना पूर्ण करेंगे इस कलयुग में भी ऐसे ऐसे महापुरुष बहुत कम देखने को मिलता है जो की अपने परिवार अपने लिए इतना परित्याग करके आस्था का केंद्र तथा हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार करने 1500 किलोमीटर तय करेंगे।