यू.पी. और एम.पी. के बुन्देलखण्ड के हिस्से को जोड़कर अलग बुन्देलखण्ड राज्य का गठन किया जाये ।
ललितपुर । बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा , बुन्देलखंड विकास सेना एवं उ. प्र. व्यापार मण्डल ( रजि.) के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी ललितपुर के माध्यम से भेंट किया गया। ज्ञापन देने के पूर्व चन्द्र शेखर आजाद शहीद स्मारक से बुन्देली योद्धा मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय एवं बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में मोटर सायकिलों से “यू पी, एम पी तोड़ दो बुन्देलखंड को जोड़ दो” वा एक ही सपना एक ही काज- बुन्देलखंड राज्य, बुन्देलखंड राज्य के गगन भेदी नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचे। बड़ी संख्या में उपस्थित बुन्देली योद्धाओं ने बुन्देलखंड राज्य निर्माण के पक्ष में नारे लगाते हुए ज्ञापन भेंट किया। ज्ञापन में कहा गया कि पृथक बुन्देलखंड राज्य निर्माण कराये जाने के लिए आंदोलन लम्बे समय से किया जा रहा है। हर बुंदेली हृदय से अपना राज्यएवं राजधानी ओरछा बनवाना चाहता है।
गत लोकसभा (2014) चुनाव में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सु.श्री. उमा भारती जी ने आप मान्यवर जी के समक्ष बुन्देलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने का वादा बुन्देलखंड की जनता ने किया था। 3 साल की जगह 7 साल एक माह हो चुके है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने सात जनपदों क्रमशः झांसी, बाँदा, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, चित्रकूट एवं महोबा को मिलाकर बुन्देलखंड विकास बोर्ड का गठन किया है। इसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार ने सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, दतिया एवं निवाड़ी को मिलाकर बुन्देलखंड विकास प्राधिकरण का गठन किया है। इन्ही समस्त जिलों को बुन्देलखंड मानकर केंद्र सरकार ने बुन्देलखंड पैकेज दिया था।
इन क्षेत्रों के साथ लहार, पिछोर, करेरा, गोहांड, चंदेरी, गंजबासौदा, कटनी, सतना का चित्रकूट आदि क्षेत्रों को जोड़कर अखंड बुन्देलखंड राज्य का निर्माण किया जाना चाहिये।
बुन्देलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने के वादे के 7 साल एक माह पूरे हो गए है परंतु अभी तक केंद्र सरकार में राज्य निर्माण की कार्यवाही तक प्रारम्भ नही हुई है जिससे बुंदेलियो में काफी रोष व्याप्त है।
शीघ्र अखंड बुन्देलखंड राज्य का गठन कर एवं राजधानी ओरछा बनाकर अपना वादा पूरा कीजिये।
ज्ञापन भेंट करने वालो में सर्व श्री भानू सहाय , बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू , महेन्द्र अग्निहोत्री , शिवप्रसाद श्रोत्रिय , सुधेश नायक , सुनील शर्मा , सुनील खजुरिया , रघुराज शर्मा, गिरजाशंकर राय , यूथुप सर्राफ , अजय राजा , उत्कर्ष साहू , जसपाल बंटी , अजय तोमर , वीरेन्द्र रिछारिया , गुलफाम उ.प्र. व्यापार मण्डल (रजि.) से नरेन्द्र कडंकी, संजय रसिया , बु.वि. सेना के वरिष्ठ सदस्यों में राजकुमार कुशवाहा , मुन्ना महाराज त्यागी, देशप्रेमशंकर गुप्ता , कदीर खान , प्रदीप गोस्वामी , रवि रैकवार , संजय शर्मा , हनुमत हलवाई , लालाराम , ओमकार राजा , नीलू सेन , महेन्द्र सोनी , पुष्पेन्द्र शर्मा ,मथुरा प्रसाद मिश्रा , राकेश जैन , जगदीश प्रसाद सोनी , रामेश्वर कुशवाहा , गफूर खान , बृजभान पाल , मिथुन , रामस्वरूप , प्रदीप सोनी , नन्दू सोनी , रिषी सोनी , रामस्वरूप राजपूत , फैज , अमित जैन , गौरव विश्वकर्मा , रोहित पटेल , दीपक सेन , नवीन विश्वकर्मा , सुनीत शर्मा , संदीप सिंघई , पारसिंह , सौरभ कुशवाहा , अंकित रैकवार , अभय कुशवाहा , पुष्पेन्द्र बुन्देला , आदि लोग शामिल हैं ।
जय जय बुन्देलखण्ड
हरीश कपूर ‘ टीटू ‘
प्रमुख बु. वि. सेना ललितपुर