अवैध रेत खनन में कांग्रेसी भी शामिल नरोत्तम सिंह चौहान
ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर
भानुप्रतापपुर। पूर्व मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान ने कहा की जाकी रही भावना जैसी,प्रभु मूरत तनु देखी जैसी,दुर्गुक़ोंदल इलाके में रेत के अवैध खनन में वही फिगर 5 साल पूर्व स्कूल जतन योजना में भ्रष्टाचार शराब घोटाला गौठान, गोबर खरीदी में भ्रष्टाचार मे कुछ कांग्रेसी शामिल है। इनको क्षेत्र के लोग भलीभांति जानते है।
दूसरी ओर कांग्रेसी विरोध करते है। कांग्रेसियों से कहूंगा कि आप क्षेत्र के विकास के लिए लड़ाई लड़िये जिससे क्षेत्र का विकास हो इसके लिए आप ध्यान दीजिए वहीं कुछ नगर पंचायत भानु प्रतापपुर कांग्रेस के पार्षद अपने वार्ड की समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं, साफ सफाई पानी लाइट आदि जैसे कार्यों की अव्यवस्था उनके वार्डो में फैली हुई है,एक कहावत है चोर मचाए शोर, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे विधानसभा की चिंता कर रहे हैं पहले अपने वार्डों की चिंता कर ले कांग्रेस की आपस मे ही समन्वय नहीं।