
अंतागढ़ क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार: अनुप नाग ने शासन और जनप्रतिनिधियों पर उठाए सवाल
रिपोर्टर असिम पाल, ब्यूरो चीफ कांकेर, छत्तीसगढ़
15 मई 2025 – पूर्व विधायक अनुप नाग ने अंतागढ़ क्षेत्र की उपेक्षा को लेकर शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अंतागढ़ क्षेत्र विकास की दृष्टि से लगातार पिछड़ता जा रहा है, जबकि अन्य क्षेत्रों में तीव्र गति से कार्य हो रहे हैं।
अनुप नाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि क्षेत्र की 12 पंचायतों में आदिवासी जनसंख्या अधिक है, लेकिन सुविधाओं और विकास के मामले में ये क्षेत्र उपेक्षित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार और उनके जनप्रतिनिधियों ने लगातार अंतागढ़ की उपेक्षा की है, जिससे जनता के बीच भारी असंतोष है।
उन्होंने बताया कि हाल ही में अंतागढ़ क्षेत्र के लिए जो घोषणाएं की गई थीं, उनमें से अधिकांश अभी तक धरातल पर नहीं उतरी हैं। साथ ही उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब नारायणपुर और बीजापुर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों तक योजनाएं पहुंच रही हैं, तो अंतागढ़ को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है।
अनुप नाग ने इस सौतेले व्यवहार के लिए कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराया और पूछा कि क्या अंतागढ़ की जनता सिर्फ वोट बैंक बनकर रह गई है? उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि सरकार और जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता नहीं दिखाई, तो जनता आगामी चुनाव में इसका जवाब देगी।
प्रेस विज्ञप्ति में अनुप नाग ने यह मांग की कि अंतागढ़ क्षेत्र में विशेष विकास योजनाएं लागू की जाएं और जिन योजनाओं की घोषणाएं की गई हैं, उन्हें शीघ्र क्रियान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि आदिवासी जनता अब अपने हक के लिए जागरूक हो चुकी है और सरकार को जवाब देने के लिए तैयार है।