अलवर में बानसूर में दिनदहाड़े बैंक में पैसे जमा कराने आए शराब व्यापारी की बाइक के बैग से एक नाबालिक लड़का 3 लाख 30 हजार रुपए निकालकर फरार हो गया। मोबाइल की दुकान में लग रहे सीसीटीवी कैमरे में बाइक से रुपए निकालते की घटना कैद हो गई। गौरतलब है कि बानसूर के भूपसेडा गांव की शराब ठेकेदार संदीप यादव तथा उसका साथी महेंद्र कुमार पीएनबी बैंक में 330000 निकालकर रू जमा कराने जा रहा थे। लेकिन उससे पहले किसह काम से एक मोबाइल की दुकान पर रुक गए। उसी दौरान एक 13-14 वर्षीय बालक शातिराना अंदाज में बाइक के बैग से रुपयों से भरी थैली लेकर फरार हो गया। शराब ठेकेदार ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है पुलिस इस मामले में जुट गई है ।