
बून्दी रविवार को आम पार्टी बून्दी क़ी टीम ने आम आदमी पार्टी राजस्थान के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कोटा के श्री नवीन जी पालीवाल जी बदाई देकर औपचारिक मुलाक़ात क़ी! मीटिंग के दौरान प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल जी ने बताया कि जल्द ही राजस्थान प्रदेश की कार्यकारिणी बनाकर संगठन को शीघ्र अति शीघ्र मजबूत किया जाएगा! आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान के 200 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ कर आम पार्टी की जीत का परचम लहराएगी! तथा राजस्थान प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की पुरजोर तरीके से संगठन के कार्यकर्ता रात दिन कार्य में लगे हुए हैं तथा जनता के बीच जाकर वोट बैंक का सर्वे किया जा रहा है नवीन पालीवाल जी प्रदेश अध्यक्ष बनने पर पूरे कोटा संभाग की जनता में खुशी की लहर चाय हुई है और बधाई देने वालों का आए दिन आना-जाना बना हुआ है प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कार्यकारिणी के गठन में महिलाओं को सर्व प्राथमिकता दी जाएगी! टीम बूंदी ने माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करने में वैभव मित्तल, रुकसाना परवीन, भवानी शंकर आदि मौजूद रहे।
संवादाता पुरुषोत्तम बून्दी