
ब्यूरो चीफ – राकेश मित्र
पखांजूर, कांकेर , छत्तीसगढ़ ,24 मई 2025
परलकोट क्षेत्र में कृषि कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा किसानों को समय पर उचित दर पर खाद, बीज एवं अन्य कृषि आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में परलकोट क्षेत्र में कार्यरत 102 पंजिकृत दूकानदारों ने भाग लिया। बैठक में 102 कृषि आदान विक्रेताओं ने हिस्सा लिया।
इस बैठक में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सह फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर मनोज सरकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार कुर्रे, एसडीओपी कुजुर साहब एवं पखांजूर थाना प्रभारी लक्ष्मण केंवट उपस्थित रहे। बैठक में परलकोट क्षेत्र के समस्त पंजीकृत कृषि आदान विक्रेताओं जिससे प्रमुख रूप से परलकोट कृषि आदान विक्रेता संघ भी शामिल हैं को भी साथ स्वतंत्र रूप से कार्यरत कृषि आदान विक्रेताओं को भी बुलाया गया था।वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ने विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे केवल पंजीकृत कंपनियों के गुणवत्ता युक्त बीज, खाद एवं कीटनाशक ही विक्रय करें। साथ ही, उन्होंने स्टॉक पंजी संधारण, रसीद की अनिवार्यता एवं एमआरपी से अधिक मूल्य पर बिक्री नहीं करने के निर्देश भी दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि किसी विक्रेता द्वारा किसानों के साथ धोखाधड़ी या मिलावटी सामान बेचे जाने की शिकायत मिलती है तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पखांजूर थाना प्रभारी ने भी विक्रेताओं को चेतावनी दी कि अवैध भंडारण अथवा बिना बिल के सामग्री विक्रय पर पुलिस सतर्कता रखेगी और दोषी पाए जाने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।अंत में सभी विक्रेताओं ने नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया तथा क्षेत्र में कृषि आदानों की पारदर्शी एवं उचित आपूर्ति बनाए रखने के लिए सहयोग का भरोसा दिलाया। परलकोट कृषि आदान विक्रेता संघ अध्यक्ष असीम पाल व सचिव राकेश मित्र ने क्षेत्र के किसानों से अपील करते हुए कहा गया कि वे भी कृषि आदान सामाग्री को खरीद करते समय पक्का जिएसटी बील लें और किसी भी प्रकार से धोखाधडी की शिकायत हेतु परलकोट कृषि आदान विक्रेता संघ से दूकानदार का नाम जद शिकायत कर संपर्क करें जिससे किसानों को हुए क्षति की भरपाई जल्द से जल्द करवाई जा सके। शिकायत हेतु 6267429348 , 9407606594 व ईमेल enterprisesap1280@gmail.comपर शिकायत प्रेषित कर सकते हैं।