
बांदा जिले में जुआ खाने का पुलिस ने किया भंडाफोड़,
17 जुआडीयों को किया गिरफ्तार। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध 315 बोर तमंचा एक राइफल व जिंदा कारतूस बरामद किया। जुआं संचालन के माध्यम से लोगों को लूटने का करते थे काम। चार लाख 54हजार नगदी सहित आठ फोर व्हीलर गाड़ियां पुलिस ने किया बरामद। आसपास के जनपदों से जुआडी आकर लगाते थे हार जीत के खेल पर दांव। बांदा पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन पर जुआडीयों पर की गई बड़ी कार्यवाही। जुआ खाने के माध्यम से लोगों को बुलाकर डरा धमका कर, वसूलते थे पैसा। छापेमारी के दौरान 6 जुआडी भागने में सफल रहे। जुआडीयो की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने गठित की कई टीमें। जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र यमुना नदी के किनारे ग्राम मंडोली में चल रहा था जुआं खाना।
रिपोर्ट – ताहिर अली बांदा से