
दुद्धी में समाजवादी पार्टी की बैठक में पहलगाम हमले की निंदा, दी गई श्रद्धांजलि
दुद्धी सोनभद्र।स्थानीय डी.सी.एफ. कालोनी स्थित गोंडवाना भवन के विधानसभा कार्यालय दुद्धी में समाजवादी पार्टी की महिला पदाधिकारी और विधानसभा के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी महिला प्रकोष्ठ की नगर अध्यक्ष श्रीमती कौशल्या देवी ने की।
बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। पार्टी के महिला वक्ताओं ने आतंकवादियों द्वारा परिवार के साथ घूमने आए निर्दोष लोगों को गोली मारकर निर्मम हत्या किए जाने की निंदा की।
पार्टी के पदाधिकारियों ने मांग की कि सरकार आतंकवादियों को ढूंढ निकाले और उनके साथ वैसा ही बर्ताव करें जैसे कि वें हमारे निर्दोष लोगों के साथ किया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने निर्दोष मासूम लोगों पर गोलियां बरसा कर उन्हें परिवार से अलग कर दिया ऐसे आतंकवादियों को किसी कीमत पर बक्सा नहीं जाना चाहिए । भारत सरकार जितना जल्दी हो सके आतंकवादियों को पड़कर उनको जहन्नुम तक पहुंचाएं तभी परिजनों के आत्मा को शांति मिल सकता है।
बैठक में समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण यादव, समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कौशल्या देवी, सपा महिला मोर्चा की जिला सचिव आशा रावत,प्रेम सागर पांडे जौहर खान इकरामुद्दीन फूलमती सोना बेगम सविता देवी लीला देवी विद्यावंती सुखन वेद प्रकाश अग्रहरि अजय यादव नागेंद्र यादव और अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह