
आरजेआईटी संस्था में सम्पन्न हुई 19 वीं बोर्ड ऑफ गवनर्स की मीटिंग
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव
आरजेआईटी संस्था दिनांक 02 अक्टूबर 1999 को सीमा सुरक्षा बल के संस्थापक पद्म विभूषण श्री के. एफ. रूस्तम जी के द्वारा स्थापित की गई थी । यह संस्था सीमा सुरक्षा बल कार्मिकों के आश्रितों को तकनीकी शिक्षा देने का कार्य करती है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हों। संस्था में 06 अन्डर ग्रेजुएट एवं 03 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स संचालित हैं । इन 25 सालों में 6,000 से अधिक विद्यार्थी संस्था से उत्तीर्ण होकर विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, शासकीय एवं मल्टीनेशनल कम्पनियों में पदस्थ हैं।
दिनांक 11 अप्रैल 2025 को सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर अन्तर्गत रुस्तम जी इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी संस्था में 19 वीं बोर्ड ऑफ गवर्नस की मीटिंग सम्पन्न हुई । उक्त मीटिंग सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी भा.पु.से. की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर डॉ. शमशेर सिंह, भा.पु.से. अतिरिक्त महानिदेशक/ निदेशक सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर, प्रो. एस.एन. सिंह, डायरेक्टर, ए.बी.व्ही. ट्रिपल आई.टी.एम. ग्वालियर उपस्थित रहे।
बोर्ड ऑफ गवर्नस की मीटिंग में आरजेआईटी संस्था के हित में निम्नलिखित निर्णय पारित किये :-
प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन को बनाया गया मुख्य सलाहकार – सर्वप्रथम आई.आई.टी. गांधीनगर के पूर्व निदेशक एवं बनारस हिन्दु यूनिवर्सिटी के पूर्व उपकुलपति पद्मश्री प्रो. सुधीर कुमार जैन को चेयरमेन आरजेआईटी के मुख्य सलाहकार के तौर पर नियुक्त किये जाने की मंजूरी दी गई। इन्होंने कई प्रकार की रिसर्च में अपना योगदान दिया है और Earth quake Engineering Education में उल्लेखनीय कार्य किया है हम आशा करते हैं कि उनके मार्गदर्शन में संस्था एक नई मिसाल कायम करेगी ।
संस्था की लैबों के आधुनिकीकरण हेतु दो करोड़ रू. की मंजूरी – संस्था अपने छात्रों को विश्वस्तरीय तकनीकी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है अतः संस्था में संचालित विभिन्न ब्रांचों की लैब के आधुनिकीकरण के लिए दो करोड रू. की मंजूरी दी गई।
120 क्षमता के नवीन छात्रावास की मंजूरी – छात्रों को अच्छी से अच्छी सुविधायें दिये जाने के क्रम में आरजेआईटी संस्था को 120 क्षमता का नवीन छात्रावास के निर्माण की भी मंजूरी दी गई ।
नवीन लैब एवं कैरियर काउंसिलिंग सेंटर का उद्घाटन – इस अवसर पर महानिदेशक महोदय द्वारा मशीन लर्निंग, डेटा साईंस लैब एवं कैरियर काउसिंलिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। महानिदेशक द्वारा संस्था में पदस्थ समस्त टीचिंग स्टॉफ के साथ मीटिंग कर संस्था के हित में कई मुद्दो पर चर्चा कर संस्था के विकास हेतु हरसंभव प्रयास एवं मदद करने का आश्वासन दिया गया।
छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार QUAD TORC व्हीकल एवं ROBOCON टीम को दी गयी 01-01 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि – इस अवसर पर महानिदेशक महोदय ने छात्र-छात्राओं से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनसे अध्ययन एवं अन्य सुविधाओं जैसे इन्टर्नशिप, प्लेसमेंट, प्रोजेक्ट एवं स्टार्टअप आदि के सम्बन्ध में चर्चा की तथा संस्था के ऑटोमोबाईल इंजी. के छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार की गई QUAD TORC व्हीकल को देखा और छात्र-छात्राओं से व्हीकल तैयार करने के सम्बन्ध में चर्चा की साथ ही साथ संस्था के इलेक्ट्रोनिक्स ब्रांच के छात्र-छात्राओं की ROBOCON टीम से चर्चा कर काफी प्रसन्नता व्यक्त की और छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर सीमा सुरक्षा बल की तरफ से दोनों टीमों को 01-01 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी गयी तथा छात्र-छात्राओं द्वारा टीम बनाकर इस प्रकार की तकनीकी गतिविधियाँ करने पर सम्पूर्ण व्यय संस्था की ओर से वहन करने की घोषणा की एवं छात्र-छात्राओं को सीमा सुरक्षा बल से हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया ।