
भानुप्रतापपुर ब्लॉक का अति संवेदनशील अंतिम छोड़ पर बसा गांव खड्का भुरखा आजादी के बाद अभी तक बास वाली लकड़ी के द्वारा जुगाड़ कर बनाया हुआ पुल पर ही आवागमन होता था पहली बार उस नदी में पक्का पुल का निर्माण कांकेर जिला प्रशासन खनिज न्याय निधि से पैसा स्वीकृत कर टेंडर लगाकर गया इस पुल का निर्माण ओम बिल्डर कॉन्टैक्टर के द्वारा समय अवधि से पहले ही पूर्ण कर लिया गया है सिर्फ फीलिंग का काम बचा हुआ जिसका निरीक्षण करने ओम बिल्डर फॉर्म के मालिक अखिल सिंह राठौर के साथ पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान और पूर्व युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने पहुंच कर पुल का जायजा और निरीक्षण किया, उस रास्ते से आने-जाने वाले कुछ राहगीरों से भी पूछा गया उन्होंने इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताई साथ ही खुशीवा प्रसन्नता का इजहार किया! ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर