ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर
तिहाड़ में जनसमस्य शिबीर का आयोजन दिनांक 23-05-2025 दिन शुक्रवार को एसेबेडा कलस्टर में आयोजित किया गया जिसमें कापसी मंडल अध्यक्ष अजय बाछाड़ जी उपस्थित हुए जनसमस्य शिविर में हमारे कांकेर जिला के कलेक्टर सर श्री नीलेश कुमार महादेव जिला पंचायत सीईओ श्री हरीश मंडावी सर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे कापसी मंडल अध्यक्ष अजय बाछाड़ ने कलेक्टर सर से छेत्र के समस्य को लेकर चर्चा किया तथा कलेक्टर सर जी ने समस्य को सुन कर समस्या को जल्द निराकार करने का आवाशासन दिया कापसी मंडल अध्यक्ष ने कलेक्टर सर के सात समाधान शिविर में प्राप्त हित ग्राही को समग्रही वितरण किया है जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त आवास हित ग्राही को चाबी देकर सम्मान किया साथ ही साथ मक्का का बीज,राशन कार्ड,पट्टा का भी वितरण किया इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य दीपांकर राय, पखांजूर पूर्व मं.अ.श्यामल मंडल,जनपद उपाध्याय मंजू सरदार, बिमल साहा उपस्थित थे।