सिंग्रामपुर//// भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा जबेरा के कार्यकर्ताओं पुलिस को सूचना देकर घेराबंदी करके दो आरोपियों के साथ सफेद बुलेरो सहित पांच पेटी अबैध शराब जप्त की अवैध नशा मुक्ति मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष देव सिंह जी किसान मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश सींग जी एवं संभागीय अध्यक्ष डॉ सुजान सिंह जी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह जी ने बताया कि सरकार ने जहां शराब दुकान खोलने एवं बेचने का लाइसेंस दिया है वहां से शाराब बेंचें लेकिन लाइसेंस धारी शराब दुकानदारो द्वारा अवैध रूप से शराब गांव-गांव पहुंचाई जाती है जिससे पूरे गांव क्षेत्र का माहौल खराब रहता है आए दिन लड़ाई झगडे महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं गांव गांव आसानी से अबैध शराब मिलने से आए दिन हादसे घटित हो रहे हैं
भगवती कल्याण के सदस्यों द्वारा एक गांव से दूसरे ओर गांव गांव जा रही अबैध शराब को रोकने के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन के लोग दिन-रात काम कर रहे है
इसी कड़ी में आज तहसील जबेरा के ग्राम कोंडाकला के पास सफेद बोलेरो जिसका नंबर MP34T0169 से पांच पेटी शराब जिसमें 100 पाव लाल मसाला एवं 150 पाव प्लेन सफेद सहित 6 बाटल पावर वियर टोटल 256 पाव के साथ आरोपी विनय यादव पिता गौरीशंकर यादव निवासी कटंगी जिला जबलपुर दुसरा सोनू पंडित पिता महेश दुबे निवासी मझौली जिला जबलपुर द्वारा सिंग्रामपुर शराब दुकान से कोंडाकला लेकर जा रहे थे संगठन की सदस्यों द्वारा पुलिस को सूचना देकर हरदुआ ग्राम के पास गाड़ी को पकड़ा
पुलिस ने अबैध शाराब के बोलोरो गाड़ी जप्त कर आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है।
सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुडे ने बताया भगवती मानव कल्याण संगठन की सूचना पर अवैध रूप से शराब ले जा रहे वाहन को जप्त किया गया बोलोरो गाड़ी की कीमत ₹200000 आकी गई
साथी ही शराब की कीमत टोटल 22840 रु.आकी ही गई है दो आरोपियों को हिरासत में लेकर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई