घोटालेबाज अफसरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस करेगी सीएम का घेराव
स्वच्छ भारत मिशन में 13.21 करोड़ के घोटाले पर गरमाई सियासत
एफआईआर की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने चिचोली थाने व तहसील में सौंपा ज्ञापन
फोटो-
बैतूल। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना में 13 करोड़ 21 लाख रुपये के हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। इस घोटाले में चिचोली और भीमपुर जनपद पंचायतों के साथ ही जिला पंचायत के अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई है। इस मामले में अब तक सिर्फ निचले स्तर के 12 कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी 75 दिन बीतने के बाद भी नहीं हो सकी है।
इस पूरे घोटाले में तीन जिला पंचायत सीईओ और आठ जनपद पंचायत सीईओ की डिजिटल सिग्नेचर (डीएससी) से किए गए भुगतान शामिल हैं, जिसमें करोड़ों रुपये का गबन हुआ है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेताओं की संलिप्तता से इस घोटाले को अंजाम दिया गया और अब शासन-प्रशासन बड़े अफसरों को बचाने में लगा हुआ है।
इसी सिलसिले में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम थाना चिचोली एवं तहसील कार्यालय चिचोली में व चिचोली थाना मे ज्ञापन सौंपा है, जिसकी प्रतिलिपि कलेक्टर बैतूल और पुलिस अधीक्षक बैतूल को भी दी गई है। इस ज्ञापन में दोषियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने और निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि एवं सेवा दल के प्रदेश सचिव मनोज आर्य ने बताया कि 28 मई को मुख्यमंत्री के सारणी आगमन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें ज्ञापन सौंपकर इस घोटाले की विस्तृत जांच और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करेंगे।
उन्होंने कहा कि यदि हमें मुख्यमंत्री से मिलने का समय नहीं दिया गया, तो सारणी में ही प्रदर्शन किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि निष्पक्ष जांच हुई तो प्रदेशभर में 21 हजार करोड़ तक का घोटाला सामने आ सकता है।
ज्ञापन सौंपने वालों में मनोज आर्य (प्रदेश सचिव), टोप कुमार पटेल (जनपद सलाहकार समिति अध्यक्ष), प्रवीण आर्य (ब्लॉक कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष), लाल बहादुर (आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष), राजकुमार सोनी (वरिष्ठ कांग्रेसी), मंजू माचीवार (पूर्व पार्षद), अशोक राठौर, मनोज सोनी, संतोष बाथरी, अनिल सोनी, प्रज्वल आर्य, कैलाश पाल, राज वाड़ीवा, बकश उइके, कमल आर्य, सतीश सोनी, दिना भलावी, मनोज यादव सहित कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।