ढोला मे विगत कई सालो से लोगो द्वारा अवैध कब्जो को आज पँचायत प्रशासन एँव पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की मोजुदगी मे हटाया गया । वी डी ओ निम्बाराम मीणा ने हमारे सँवाददाता पाबूसिँह कुम्पावत को बताया की एन एच 62 से लेकर मसुरिया मार्ग तक कुछ लोगो ने अवैध कब्जा कर रखा था जिसकी वजह से कुछ ग्रामीणों को अपने खैतो एँव कृषि कुँओ पर आने जाने मे कई समस्याओं का सामना करना पडता था क्यो की जो मुख्य मार्ग अवेध अतिक्रमण के कारण बँद होने से कई किलोमीटर घुम फिर अपने खेतो मे लोगो को जाना पडता था वही बरसाद के दिनो मे पी एस डी विभाग द्वारा उसी मार्ग पर नाले मे पानी छोडा जाता है जिसकी वजह से बरसाद के समय मे तो यह रास्ता बिल्कुल ही बन्द हो जाता है जिसको लेकर ग्रामीणों ने इसके बारे मे ग्राम पँचायत प्रशासन को लिखित तथा मौखिक मे सैकडो बार अवगत कराया था , आखिर ग्रामीणों ने विगत समय मे ढोला मे हुई जनसुनवाई मे माननीय उपखण्ड अधिकारी कालुराम कुम्हार को अवगत कराया तो उनको तुरँत सँज्ञान मे लेते हुँए सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया गया जिसको लेकर आज ग्राम पँचायत प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन की मौजुदगी मे अवैध कब्जो को जे सी बी की सहायता से हटाया गया । इस मौके पर प्रशासक मेघाराम परमार , वी डी ओ निम्बाराम मीणा , नरेगा सहायक अचलाराम परामार , पटवारी हितेश कुमार तथा ग्रामीण मौजुद थे ।
पाली जिला ब्योरो चिफ पाबूसिँह कुम्पावत की रिपोर्ट ,