नरेश सोनी
हजारीबाग: उत्पाद विभाग हजारीबाग के और चौपारण थाना के सहयोग से थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बृंदा में अवैध चलाई शराब के अलग-अलग अड्डों पर छापेमारी की गई। छापामारी कार्य के दौरान अवैध महुआ शराब की भट्ठियों को नष्ट किया गया। जिसमें करीब 8000 किलोग्राम अवैध जावा महुआ घटनास्थल पर विनष्ट किया गया एवं 200 लीटर अवैध महुआ शराब को जप्त किया गया.। शराब बनाने की सामग्री उपकरण इत्यादि को भी जप्त कर लिया गया। संलिप्त अभियुक्त की जांच की जा रही है। जाँचों उपरान्त सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाने की सूचना उत्पाद विभाग द्वारा दिया गया ।