
चिकित्सक व नर्स ड्यूटी से मिले नदारद, जिलाधिकारी ने लगाई कड़ी फटकार, नदारद डाक्टर व स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही के दिये सीएमओ को निर्देश: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जालौन का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक और वार्ड की नर्स अपनी ड्यूटी से नदारद मिले। जैसे ही चिकित्सक को जिलाधिकारी के निरीक्षण की सूचना मिली, वह दौड़ते हुए अस्पताल पहुंचे। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जिलाधिकारी ने इस लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि संबंधित डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से संवाद कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य आमजन को बेहतर और समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा आदि सहित सम्बंधित चिकित्सक मौजूद रहे।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश