ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर
कांकेर जिले के दुर्गकोंदेल विकासखंड में रेत का अवैध रूप से उत्तखनन लगातार जारी है इस मामले पर प्रशासन ने राजनीतिक दलों ने लगातार विरोध प्रदर्शन करने के बाद भी तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं फिलहाल दुर्गकोंदल विकासखंड के हिंगनपुरी में रायपुर दुर्ग से पहुंचे तस्कर रेत का भंडारण कर रहे हैं और यह भंडारण बिना अनुमति के अवैध रूप से किया जा रहा है जिस पर ना तो प्रशासन के कोई कार्रवाई कर रहा है और ना ही स्थानीय जिम्मेदार देखना होगा कि चोरों के हौसलों के सामने कब तक प्रशासन नतमस्तक रहेगा।