
उप सचिव ने चतरा ब्लाक का किया निरीक्षण
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र।निठाली राम उपसचिव, भारत सरकार सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा मंगलवार को विकास खण्ड चतरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में दिव्यांगजनो की सुविधाओं का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये, तत्पश्चात ग्राम रामगढ़ प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ द्वितीय का निरीक्षण किया गया, जिसमें उपसचिव द्वारा ऑगनबाड़ी, विद्यालय के कक्षो व दिव्यांगजन हेतु निर्मित शौचालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई कराने व शौचालय को पूर्ण रूप से दिव्यांगजन हितैषी बनाये जाने का निर्देश दिया गया है। इसके उपरान्त उन्होंने ग्राम पंचायत रामगढ़ ग्रामीणो व दिव्यांगजनो से वार्ता कर उनकी समस्याओं का सुना। कार्यक्रम स्थल पर खण्ड विकास अधिकारी चतरा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव व अन्य कार्मिक, ग्रामवासी उपस्थित रहे।