
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे 03.06.2025 को प्रभारी निरीक्षक ओबरा द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-02/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 से सम्बन्धित अभियुक्तगण चेतन पाल पुत्र रामसरन पाल निवासी बहुअरा थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र,एहसान पुत्र नजीर निवासी बहुअरा थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र,पप्पू पाल उर्फ सत्यप्रकाश पाल पुत्र श्यामधर पाल उर्फ श्याम पाल निवासी भुआलपुर सीखड़ थाना कोतवाली चुनार जनपद मिर्जापुर के विरुद्ध उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14(1) की कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों ने अपराध करके अर्जित की गयी अवैध सम्पत्ति 8 अदद वाहन ट्रक/हाईवा 16 चक्का व एक अदद मोटरसाइकिल जिसकी कुल अनुमानित कीमत 03 करोड़ 03 लाख 85 हजार रुपये) को श्रीमान जिलाधिकारी जनपद सोनभद्र द्वारा पारित आदेश के अनुपालन मे उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14(1) नियमानुसार कुर्क किया गया ।
जब्त किये गये वाहनों का विवरण
1.UP 64 BT 2585 ट्रक/हाईवा 16 चक्का
2.UP 64 BT 2586 ट्रक/हाईवा 16 चक्का
3.UP 64 BT 6088 ट्रक/हाईवा 16 चक्का
4.UP 64 BT 6089 ट्रक/हाईवा 16 चक्का
5.UP 64 BT 9956 ट्रक/हाईवा 16 चक्का
6.UP 67 AT 5656 ट्रक/हाईवा 16 चक्का
7.UP 63 AT 5859 ट्रक/हाईवा 16 चक्का
8.UP 64 BT 7979 ट्रक/हाईवा 16 चक्का
9.UP 64 AF 8074 मोटरसाइकिल