
सिंग्रामपुर/// जैसे-जैसे उमस वाली गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की मांग बढ़ रही है। इसको देखते हुए बिजली विभाग ने खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने के साथ जर्जर विद्युत तारों को बदलने व मरम्मत का कार्य तेज कर दिया है।
बिजली की समस्या से निजात दिलाने में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री की पहल विद्युत विभाग की योजना RDSSS एवं फीडर सेपरेशन के अंतर्गत भजिया, कोंडाकला, कंजई, बंशीपुर, पिपरिया, सहसना ग्रामों में जली केबिल, ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य किया जा रहा है.RDSSS योजना के अंतर्गत फीडर सेपरेशन का कार्य तेजी से चल रहा है जिसका लाभ किसानों को आने वाले समय समय में मिलने लगेगा तथा कृषि सिंचाई कार्य सुचारू रूप से कर सकेंगे जिससे अच्छी फसल आने से अधिक लाभांवित होंगे
बिजली की बचत जरूरी है, बिना आवश्यकता के भारी उपकरणों का प्रयोग न करें। खराब ट्रांसफार्मर बदलने एवं नई केविलों के बदलने से गर्मियों में लोगों को अनावश्यक बिजली कटौती से राहत मिलेगी।
महेश कुमार महतो , कनिष्ठ अभियंता का
कहना है कि गर्मियों में एयर कंडीशनर,फ्रिज कूलर, पंखे व अन्य विद्युत उपकरणों के उपयोग के चलते ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ जाता है विद्युत केबलों के जल जाने से कई बार ट्रिपिंग होने से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए सुधार कार्य किया जा रहा है।
वहीं विद्युत विभाग की योजना RDSSS के अंतर्गत कृषि फ़ीडरों का विस्तार कार्य भी कोंडाकला एवं सिंग्रामपुर क्षेत्र में किया जा रहा है जिससे किसानों को विद्युत आपूर्ति नियमित रूप से हो पाएगी जिससे सिंचाई में होने वाली असुविधा से किसान भाईयों को भी राहत मिल सकेगी ।