आपको बता दे यह मामला रीवा जिले के ग्राम बहुरीबाध तहसील हुजूर सर्किल का है आपको बता दें कि आज से 3 साल पहले आंगनवाड़ी के रास्ते के लिए कृष्ण कुमार अवस्थी जी के द्वारा जमीन दान दी गई थी और आज 3 साल हो गए ना तो वहां रास्ता बना ना तो वहां कोई अधिकारी आज तक मुआयने के लिए आए आपको बता दे कि पिछले 3 साल से कृष्ण कुमार अवस्थी जी के द्वारा गांव वालों को लेकर रीवा कलेक्टर को कई बार आवेदन दिया गया यहां तक की सभी ग्रामवासी जनसुनवाई में भी गए जहां से उनको बार-बार आश्वासन देकर भेज दिया जाता है मगर कोई कार्रवाई या प्रशासन के साइड से कोई निराकरण नहीं किया जा रहा
कृष्णा कुमार अवस्थी ने बताया कि कुछ लोगों हमारे गांव में ऐसे भी है जो राजनीतिक दलों से जुड़े हुए है जो कि हमें धमकाते भी रहते है कि तुम कितने भी चक्कर काट लो कुछ नहीं होने वाला सरकार अपनी है
वहीं मौजूद रहे श्री परशुराम जन कल्याण सेवा समिति के राष्ट्रीय महामंत्री ने प्रशाशन की इस लापरवाही की निंदा करते हुए कहा कि आज के समय में कोई समाज के लिए कुछ कर नहीं रहा और जो कुछ करना चाहता है उसे दबा दिया जाता ही इससे साफ ये पता चल रहा है कि रीवा प्रशासन कितना दिल है उन्होंने कहा कि अब बहुत हुआ अगर अब भी वहां पे रोड निर्माण का कार्य नहीं किया गया तो हमारी समिति सभी ग्राम वासियों के साथ उग्र प्रदर्शन करे ही जिसका जिम्मेदार रीवा प्रशासन का होगा अब मनमानी नहीं चले कि जनता हक जनता को देना होगा