
समाचार रिपोर्ट:मऊरानीपुर
मंगलवार को मऊरानीपुर धर्ममय हो उठा, जब नुनाई बाजार स्थित नवनिर्मित श्री रामजानकी मंदिर में श्रीराम महायज्ञ एवं देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर एक अत्यंत भव्य शोभायात्रा निकाली गई। आस्था और भक्ति के इस अद्भुत संगम को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा, और यात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर हृदयस्पर्शी स्वागत किया गया।
शोभायात्रा का शुभारंभ बड़ाबाजार पुलिस चौकी से हुआ, जिसने नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए नुनाई बाजार स्थित मंदिर तक का सफर तय किया। यात्रा में भगवान शंकर, रामजानकी, हनुमान सहित अन्य देवी-देवताओं की मनमोहक झांकियां परिवार सहित चल रही थीं, जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं। राधे-राधे समिति के सदस्य पूरे मार्ग पर भजन-कीर्तन करते हुए भक्तिमय वातावरण का सृजन कर रहे थे, जिससे संपूर्ण नगर राममय हो गया।
इस दिव्य शोभायात्रा का नगरवासियों ने अभूतपूर्व उत्साह के साथ स्वागत किया। बड़ाबाजार और नगर पालिका चौराहे पर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आयुष श्रीवास, दिनेश राजपूत, राजेंद्र राहुल, आरके अहिरवार, प्रवीण भदोरिया सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया। इसी क्रम में, बिलैया चौराहे पर पूर्व पालिका अध्यक्ष हरिश्चंद्र और अमित सहित अन्य प्रमुख लोगों ने शोभायात्रा में शामिल होकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
इस पुण्य अवसर पर झांसी के महापौर बिहारीलाल आर्य, विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश आर्य पप्पू सेठ, नरेंद्र दमेले, अखिलेश सेठ, गोपाल दास दमेले, आशीष बिलैया, संजय पहारिया, मनीष बिलैया, मोंटी महाराज जी जैसे अनेक प्रतिष्ठित व्यक्ति शोभायात्रा की गरिमा बढ़ा रहे थे। यह शोभायात्रा न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान थी, बल्कि यह मऊरानीपुर की सांस्कृतिक विरासत और सामुदायिक सौहार्द का भी अनुपम उदाहरण बनी।