
पी एम पोषण बंद की सूचना देना जनशिक्षक को पड़ा अरविंद कुमार सक्सेना जन शिक्षक सिविल लाइन दतिया के द्वारा 17/04 /2025 को शासकीय माध्यमिक विद्यालय चक रामसागर का अनुवीक्षण किया अनुवीक्षण के दौरान पी एम पोषण बंद की जानकारी संस्था प्रधान द्वारा दी गई कि दिनांक 04/04/2025 से पी एम पोषण आहार बंद है जनशिक्षक अरविन्द सक्सेना के द्वारा विभाग को सूचना दी गई कलेक्टर ने सूचना देने बाले जनशिक्षक अरविन्द सक्सेना को किया निलंबित जबकि अरविंद सक्सेना के द्वारा 17/04/25 एवं 28/04/25 को लिखित में विभाग को सूचना दी गई सूचना के आधार पर बीआरसीसी दतिया द्वारा संस्था प्रधान को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन को मिथ्या जानकारी देकर निर्दोष जन शिक्षकों को करवाया निलंबित कराया गया एक और बड़ी लापरवाही
नीरज श्रीवास्तव जनशिक्षक को माध्यमिक विद्यालय चक
रामसागर आवंटित नहीं है इसके बाद भी निलंबित करवाया गया सभी जगह यह चर्चा का विषय बना हुआ है शिक्षा विभाग के द्वारा विदाई पार्टी में करवाया जन शिक्षकों को निलंबित।